BIG BREAKING: LIVE डिबेट में संघी पत्रकार सुमित अवस्थी ने कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली: न्यूज 18 पर हम तो पूछेंगे डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता और एंकर के बीच जमकर तकरार हुई।राहुल गांधी के लालू यादव से मुलाकात पर एंकर ने तिलमिलाने वाले सवाल कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी से पूछे तो उन्होंने एंकर को निष्पक्ष होने की नसीहत देते हुए राफेल डील सहित पीयूष गोयल मामले पर बहस करने की चुनौदी दे डाली। इस दौरान राजीव त्यागी कुर्सी से उठकर एंकर सुमित अवस्थी के पास चले गए तो उन्हें वापस जाने को कहा, मगर त्यागी ने सुमित का हाथ पकड़ लिया। इस पर गुस्से मे एंकर ने हाथ चला दिया। जिस पर राजीव त्यागी ने डिबेट के दौरान एंकर पर हिट करने का आरोप लगाया। इस दौरान डिबेट में हंगामा मचा रहा। दरअसल जब एंकर सुमित अवस्थी ने पूछा कि भ्रष्टाचार को लेकर 2013 में अध्यादेश फाड़ने वाले राहुल गांधी अब 2018 में राहुल गांधी से क्यों मिले, उनकी शरण में क्यों गए, इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी हर किसी की इज्जत करते हैं।