BJP MLA गगन का कथित आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, भाजपा की फिर हुई किरकिरी.

Update: 2018-07-02 14:17 GMT

नई दिल्ली: विवादों के शहंशाह कहे जाने वाले आर.एस.पुरा. से भाजपा विधायक गगन भगत एक बार फिर विवादों में है, अपनी छवि के लिए मशहूर गगन भगत का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में एक पुरुष एक महिला का चुंबन लेता दिखाया जा रहा है, दवा किया जा रहा है की वायरल फोटो में दिख रहा व्यक्ति कोई और नहीं भाजपा विधायक गगन भगत है. जनशक्ति समाचार फोटो की असली होने का दवा नहीं करता.                  




 Full View


पूर्व सैनिक कि बेटी के अपहरण का है आरोप                         

आप को बता दें कि इस से पहले एक पूर्व सैन्यकर्मी राजेंद्र सिंह ने बीजेपी के विधायक गगन भगत पर बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया था। इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर ही राजेंद्र सिंह और उनके पड़ोसियों ने रविवार को जम्मू में मौजूद प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया। ताकी इस मामले में जल्द से जल्द कोई कार्रवाई की जा सकें। लड़की के पिता का कहना है कि विधायक से संपर्क होने के बाद ही उनकी बेटी को पंजाब के देश भगत यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला। मैं अपनी बेटी को गर्मी की छुट्टियों पर 21 जून को उसके यूनिवर्सिट में गया था ताकि वह घर आ सकें। लेकिन 8 मार्च से ही मेरी बेटी विधायक के कब्जे में है। वह अभी तक हॉस्टल पास नहीं आई है। वहीं, अपने ऊपर लगे इन आरोप का खंडन करते हुए विधायक ने इसे अपनी छवि खराब करने का एक प्रयास बता दिया। विधायक ने अपनी बात में कहा कि पुलिस में शिकायत करने की बजाय अगर कोई प्रदर्शन करता है तो इसके पीछे का कारण क्या है वह साफ है। मीडिया में सुर्खियां देकर हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।                                     


पत्नी कि डिग्री पर भी हुआ था विवाद                                       

वहीँ 2015 में आरएसपुरा से भाजपा के विधायक डॉ. गगन भगत की पत्नी डॉ. मोनिका शर्मा की बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसीन) की डिग्री सवालों के घेरे में आ गई है। जेएंडके वूमेन क्रेडिट कोऑपरेटिव लिमिटेड की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नीलम कुमारी ने कोर्ट में शिकायत की है कि डॉ. मोनिका की डिग्री फर्जी है। नीलम ने कोर्ट में इसके सुबूत भी पेश किए। इस पर ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत में नीलम कुमारी ने कहा कि डॉ. मोनिका ने बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी से बीएएमएस की डिग्री करने का दावा किया है। नीलम ने आरोप लगाया कि डॉ. मोनिका ने फर्जी मा‌र्क्स कार्ड लेकर उसे कोऑपरेटिव में नौकरी के लिए इस्तेमाल किया। जब डॉ. मोनिका को नौकरी मिल गई तो डिग्री जांच के लिए भेजी गई, लेकिन यूनिवर्सिटी ने ऐसी कोई भी डिग्री जारी करने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आशंका भी है कि फर्जी डिग्रियों का धंधा करने में पूरा रैकेट चल रहा है, जिसकी जांच करवाई जानी चाहिए। नीलम ने कहा कि उन्होंने एसएसपी क्राइम ब्रांच को भी इसकी लिखित में शिकायत की थी, लेकिन जब कोई भी कार्रवाई न हुई तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।  

Similar News