BJP MLA गगन का कथित आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, भाजपा की फिर हुई किरकिरी.
नई दिल्ली: विवादों के शहंशाह कहे जाने वाले आर.एस.पुरा. से भाजपा विधायक गगन भगत एक बार फिर विवादों में है, अपनी छवि के लिए मशहूर गगन भगत का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में एक पुरुष एक महिला का चुंबन लेता दिखाया जा रहा है, दवा किया जा रहा है की वायरल फोटो में दिख रहा व्यक्ति कोई और नहीं भाजपा विधायक गगन भगत है. जनशक्ति समाचार फोटो की असली होने का दवा नहीं करता.