पिछले दिनों मध्यप्रदेश बीजेपी की महिला नेता का एमएमएस वाट्सएप पर आने से बीजेपी में भूचाल आ गया था। इस एमएमएस ने सत्ता और संगठन के दिग्गजों के चेहरे की हवाईयां उड़ा दी थी। कहा जा रहा है कि भाजपा के करीब आधा दर्जन दिग्गज मंत्रियों के इस महिला नेत्री से अंतरंग संबंध रहे हैं।
देखें विडियो
Full View
महिला ने कई नेतायो को फसा के बड़े बड़े उद्योगपतियों के काम निकलवा सकती है पर एसे वीडियो के बाद सभी तरह की जांच ये कहके बंद करवा दी गई थी कि, ये उन लोगो का निजी जीवन है किसी को उनकी जाती जिंदगी में दखल नहीं देनी चाहिए.