शुरू हो गया योगी का विरोध, "परशुराम सेना" ने फूँका पुतला

Update: 2017-04-29 07:36 GMT

आजमगढ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फ़ैसले का विरोध शुरू हो गया। अभी हल ही में योगी सरकार ने 15 छुट्टियां खत्म की थीं  जिसका आजमगढ जिले में  विरोध भी शुरू हो गया है।



शुक्रवार को परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और परशुराम जी की जयन्ती पर पहले की तरह छुट्टी की मांग की है।योगी आदित्यनाथ के फ़ैसले से गुस्साए परशुराम सेना के लोगों ने योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम पुतला फूंका।



इस मौके पर परशुराम सेना के सदस्य राजेश गिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास न तो पत्नी  है और न ही बच्चे। राजेश गिरी ने तीखे शब्दों में कहाकि सीएम लगातार समाज के लोगों पर कुठाराघात कर रहे है। योगी सरकार ने हठधर्मीता के कारण भगवान परशुराम सहित दर्जनों महापुरूषो की जयंतियों पर घोषित छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।



भगवान परशुराम विष्णु जी के छठवें अवतार थे। उनके नाम पर जो अवकाश था उसे फिर से बहाल किया जाए, नही तो सरकार के इस फैसले का परशुराम सेना और ब्राह्मण समाज पूरजोर विरोध करेगा। परशुराम सेना ने मांग पूरी ना होने पर योगी सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Similar News