EXCLUSIVE: पश्चिम बंगाल BJP में जूतों में बंट रही दाल, जानिए किस बात को लेकर मचा है कोहराम ?

Update: 2018-06-22 10:24 GMT

एक तरफ अमित शाह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को शिकस्त देने के लिए लगातार जोर आजमाइश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बंगाल बीजेपी में जबरदस्त फूट की खबर सामने आई है। बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा है कि पार्टी में अध्यक्ष पद का चयन नहीं बल्कि चुनाव होना चाहिए। आलाकमान को निशाने पर लेते हुए बोस ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र के बारे में बात करती है और कहती है कि बंगाल में सत्तारुढ़ टीएमसी इसका गला घोंट रही है, तो हमें प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं करना चाहिए। मौजूदा समय में बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को इस सवाल का जवाब देना चाहिए। उनका मानना है कि परोपकार की शुरूआत घर से ही होती है।           


बंगाल बीजेपी अध्यक्ष पद पर बवाल              

बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस की नारजागी का आलम कुछ ऐसा है कि वो अमित शाह के उस बयान को याद दिला रहे हैं। जिसमें वो हमेशा कहते रहते हैं कि बीजेपी में एक आम कार्यकर्ता भी पार्टी अध्यक्ष से लेकर प्रधानमंत्री तक बन सकता है। तो फिर पश्चिम बंगाल में अध्यक्ष पद का चुनाव कराने में क्या समस्या है ? पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत पर भी चंद्र कुमार बोस ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी का प्रदर्शन ठीक नहीं था बल्कि टीएमसी का प्रदर्शन खराब था। इसकी वजह से हमें जीत मिली। बंगाल बीजेपी बिना किसी लक्ष्य के काम कर रही है जिसकी वजह से नतीजे नहीं निकल पा रहे। जाहिर तौर पर बंगाल बीजेपी के फूट की खबर मोदी-अमित शाह को परेशान कर सकती है।

Similar News