पाक : हत्या के 42 ईसाई आरोपियों से वकील ने कहा-बरी होना है तो इस्लाम कुबूल कर लो

Update: 2017-03-30 09:32 GMT
पाकिस्तान में हत्या के आरोपी 42 ईसाई लोगों को एक सरकारी वकील ने केस से बरी करने के लिए इस्लाम कुबूल करने की सलाह दी है। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून का दावा है कि सामाजिक कार्यकर्ता जोजेफ फ्रैंकी ने सरकारी वकील सईद अनीस शाह पर यह आरोप लगाए हैं। बता दें कि 42 ईसाई लोगों को मार्च 2015 में दो लोगों की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया था।
मामला ट्रायल एक एंटी-टेरोरिज्म कोर्ट में चल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सरकारी वकील ने उनसे पूछा कि क्या वे इस्लाम को गले लगाते हैं, तो वे इस मामले में उन्हें बाइज्जत बरी करने की गारंटी दे सकते हैं। फ्रैंक ने अखबार को ये भी बताया कि उनसे ये भी कहा गया कि अगर वह इसके लिए तैयार नहीं होंगे तो फांसी पर लटकने के लिए तैयार हो जाएं।

वहीं आरोपियों के वकील नजीब अंजुम ने अखबार से सरकारी वकील के बारे टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार को ऐसे तत्वों से दूर रहना चाहिए जो इस तरह की हरकतें करके मुल्का का नाम खराब करते हों। हालांकि द ट्रिब्यून ने जब सरकारी वकील से इस बाबत संपर्क किया तो उन्होंने इस बात का खंडन कर दिया।
मार्च 2015 में लाहौर के ईसाई बहुल इलाके योहानाबाद के दो चर्च में संडे मास के समय बम धमाके हुए थे। ज्यादातर ईसाई लोगों का मानना है कि मारे गए दोनों लोगों ने ही उन दो बम धमाकों की साजिश रची थी। उन दोनों की हत्या के आरोपी 42 ईसाई लोग हैं।

Similar News