सत्ता के नशे में चूर "खादीधारी" ने लखनऊ की सड़कों पर जमकर मचाया उत्पात, ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से की हथापाई: पढ़ें पूरी खबर

Update: 2017-06-06 17:53 GMT

लखनऊ: संस्कार और आचरण पर व्याख्यान देने वाली भाजपा के नेताओं का आचरण देख उन्हें नेता कहा जाये या मावाली, ऐसा इस लिए की मऊ जनपद से भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर ने ना सिर्फ ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन किया बल्कि की विधायक को गलत लेन में ड्राइव करने से मना करने पर खादीधारी को इतना गुस्सा आ गया की लोक लाज त्याग गुंडों की तरह ट्रेफिक कांस्टेबल को कूट दिया


मामला राजधानी लखनऊ के बापू भवन चौराहे का है, जहां मऊ के बीजेपी विधायक श्रीराम सोनकर ने पुलिस के एक होमगार्ड पर सरेआम थप्पड़ों की बारिश कर दी। होमगार्ड की गलती बस इतनी थी कि वह ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहा था। जानकारी के अनुसार हजरतगंज इलाके के बापू भवन चौराहे के पास ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर प्रेम शंकर शाही मंगलवार को यातायात संभाल रहे थे। उसी समय मऊ के भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर अपने गुर्गों के साथ अपनी गाड़ी से वन-वे में जाने लगे। जिस पर वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्ड अमित ने विधायक को रोका तो उनके गुर्गे गाड़ी उतरकर उसको पीटना शुरू कर दिए।

यही नहीं जब होमगार्ड ने फिर भी उन्हें नहीं जाने दिया तो विधायक भी अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने उसे भी पीट दिया। घटना की जानकारी मिलते ही टीएसआई प्रेम शंकर शाही विधायक की गाड़ी के पास गए। उन्होंने विधायक को यातायात के नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि यह नियम के विरुद्ध है। इस पर विधायक के गुर्गे भड़क गए और वह टीएसआई से भी कहासुनी करने लगे। विधायक ने कहा कि हम इधर से ही जायेंगे। जिस पर टीएसआई ने कहा कि आप इधर से नहीं जा सकते हैं।  

सड़क पर हंगामा होता देख टीएसआई ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले विधायक अपने गुर्गों के साथ रफू चाक्कर हो गए। पुलिस ने सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है।                                   

Similar News