अमर सिंह के विवादित बोल, कहा- समाजवादी नहीं नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं अखिलेश

Update: 2018-08-27 05:16 GMT

लखनऊः 2019 के लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वो भगवान विष्णु का भव्य मंदिर बनवाएंगे। जिसके बाद से यह मामला गरमा गया है। हर कोई इस मामले को लेकर बयानबाजी कर रहा है। इसी क्रम में अखिलेश के मंदिर निर्माण पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने वीडियो जारी कर हमलावर रुख अख्तियार किया है। साथ ही उन्होंने सपा नेता आजम खान को भी खरी-खोटी सुनाई है।



अमर सिंह ने वीडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि 'सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कह रहे हैं कि वे विष्णु का मंदिर बनवाएंगे। अखिलेश यादव तुम्हें विष्णु का मंदिर बनाने का अधिकार है। तुम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नहीं हो, तुम नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हो। उन्होंने कहा कि तुम्हारे और तुम्हारे पिता के बनाए हुए राजनीतिक पुत्र मोहम्मद आजम खान ने कहा है कि अमर सिंह जैसे लोगों को काटना चाहिए। उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकना चाहिए। मैं कहता हूं बेटियां आपके परिवार की भी हैं।



उन्होंने कहा कि जब हम अनावश्यक कारणों से तुम लोगों की राजनीति के कारण जेल में बंद थे तो हमारे बच्चों के आंसू पोछने ना तुम आए, ना तुम्हारे पिता आए और ना तुम्हारा परिवार आया। तुम्हारा पाला हुआ, तुम्हारा पैदा किया हुआ तैमूर लंग अलाउद्दीन खिलजी, नादिर शाह अब्दाली महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति का राक्षस आजम खान हमारी बेटियों को तेजाब से नहलाने की बात करता है और हमें काटने की बात करता है। सिंह ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के हिंदू समाज से कहूंगा, मुझे यदि इसके लिए सांप्रदायिकता का तमगा मिलता है तो बेशक मिले। अगर धर्मनिरपेक्षता का मतलब है अपने स्वाभिमान से समझौता करना तो ऐसी धर्मनिरपेक्षता से मैं कान पकड़ता हूं। 

Similar News