VIDEO: शूटिंग के दौरान 'पोल डांस' करते हुए चोटिल हुईं जैकलीन फर्नांडीज, वीडियो वायरल
अब ‘अ जेंटलमैन’ फिल्म का वो गाना भी रिलीज हो गया है जिसमें, जैकलीन गजब का पोल डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं ‘ओ चंद्रलेखा’. इस गाने में जैकलीन के पोल डांस का हुनर देखते ही बन रहा है, लेकिन इसी गाने की शूटिंग के दौरान कि एक और वीडिया भी जैकलीन ने शेयर की है जो सुर्खियों में हैं.;
0