कुशीनगर: हिन्दु युवा वाहिनी की गुंडई, गो-मांस के आरोप में ट्रक ड्राइवर को जबरन रोका, पुलिस ने दी क्लीन चिट

Update: 2017-06-06 09:18 GMT

कुशीनगर: ऐसा लगता है सीएम योगी संस्था हिन्दू युवा वाहिनी को की उत्तर प्रदेश में दबंगई का सर्टिफिकेट मिल चूका है, यही वहज है की संघठन मोरल पुलिसिंग के नाम पर गुंडई करते नज़र आ रहा है. ताज़ा मामला कसया का है जहाँ धुरिया मोड़ पर सोमवार की देर शाम गो-मांस लदे होने का आरोप लगा, ड्राइवर के साथ ज़ोरज़रदस्ती की, स्थानीय लोगों ने मामले की सुचना पुलिस को दी, तब जाकर हियुवा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले कर दिया।

प्राप्त सुचना के मुताबिक ट्रक बिहार से मेरठ जा रहा था। चालक के पास ट्रक में अपशिष्ट लदे होने का कागजात पाया गया है। खाद्य विभाग को भी जांच के लिए बुलाया गया है। कस्बे से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाईओवर पर शाम को आरटीओ वाहनों की जांच कर रहे थे। इससे बचने के लिए बिहार की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने अपना वाहन सर्विस रोड पर उतार लिया और उसे धुरिया मोड़ के समीप खड़ा कर दिया।

ट्रक से तेज दुर्गंध व तरल पदार्थ टपकता देख कर आस-पास मौजूद हियुवा कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर के साथ जोरबरदस्ती की। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने चालक मुरादाबाद निवासी शाहनवाज से पूछताछ की तो पता चला कि यह बिहार के गोपालगंज से मेरठ जा रहा है।

चालक के पास ट्रक में कचरा लोड होने का कागजात पाया गया है। थानाध्यक्ष गजेंद्र राय ने कहा कि खाद्य विभाग की टीम को साथ लेकर जांच की गई है। ट्रक में भैंस का अपशिष्ट लोड है। चालक के पास वैध कागजात है। अधिकारियों को सूचित करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

Similar News