योगी का आरक्षण पर हमला: मुलायम द्वारा दिए आरक्षण को किया ख़त्म

Update: 2017-04-13 05:57 GMT

लखनऊ।  योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही अपने आरक्षण विरोधी तेवर को दिखा दिया हैं। आरक्षण पर मुख्यमंत्री योगी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए निजी मेडिकल कॉलेजों के परास्नातक कोर्स में  एससी, एसटी और ओबीसी का कोटा समाप्त करने का आदेश पारित कर दिया है।.

यह आरक्षण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार के दौरान वर्ष 2006 में लागू किया था जिसके तहत राज्य स्तरीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सरकारी कॉलेज के साथ सभी निजी कॉलेजों में एससी, एसटी और ओबीसी का कोटा लागू किया गया था। यह कोटा स्नातक और परास्नातक दोनों ही कोर्सों के लिए समान रूप से लागू किया गया था। प्रदेश के बड़े राजनीतिक दल सपा और बसपा की इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

  योगी सरकार के इस फैसले से एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों में काफी गुस्सा है और इस मुद्दे पर वह योगी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएँगे। गौरतलब है कि एक से अधिक मौकों पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण के खिलाफ वक्तव्य दिया था।   

Similar News