समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत में सुधार, वायरल जो रही है नेता जी की तस्वीर

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत में काफी सुधार हुआ है. रविवार को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में मुलायम सिंह के साथ पीपीई किट पहने एक युवक आर्शिवाद लेता नजर आ रहा है.

Update: 2020-10-18 15:15 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत में काफी सुधार हुआ है. रविवार को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में मुलायम सिंह के साथ पीपीई किट पहने एक युवक आर्शिवाद लेता नजर आ रहा है. वहीं फोटो में नेताजी के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है. ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बता दें कि 14 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई थी. इसके बाद उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पत्‍नी साधना भी कोरोना पॉजिटिव

फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं. जबकि डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है. इसके अलावा उनकी पत्‍नी साधना की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है. नेताजी के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है.आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव 80 साल के हैं. वह इस समय उत्‍तर प्रदेश की मैनपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. हालांकि खराब सेहत की वजह से वह पिछले काफी समय से राजनीति में ज्‍यादा सक्रिय नहीं हैं. यही नहीं, नेताजी तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं.

अखिलेश यादव ने बताया नेताजी का हाल

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि अपने पिता के स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए वे निरंतर चिकित्सकों के संपर्क में हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुलायम सिंह की हालत अभी स्थिर है.

यूपी में कोरोना का कहर जारी

बहरहाल, मुलायम सिंह यादव से पहले यूपी के पूर्व सीएम कल्‍याण सिंह भी कोरोना की चपेट में आए गए थे. वह अब ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अगर यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की बात करें तो हर रोज काफी संख्‍या में मामले आ रहे हैं.

Tags:    

Similar News