सपा प्रवक्ता राजीव राय ने मोदी सरकार पर बोला हमला, PM मोदी को ऐसा कह दिया कि तिलमिला जायेंगे भाजपाई

बिहार (Bihar) के लोगों को कोरोना वायरस का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने के भाजपा के चुनावी वादे को लेकर उस पर राजनीतिक लाभ के लिए महामारी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

Update: 2020-10-23 07:27 GMT

नई दिल्ली: बिहार चुनाव (Bihar Election 2020) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा घोषणा पत्र जारी करते हुए केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Niramla Sitharaman) ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका आने के बाद इसे लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके बाद विपक्ष उन पर हमलावर हो गया. अब इस मामले पर सपा प्रवक्ता राजीव राय (Rajeev Rai) ने टिप्पणी की है. राजीव राय ने ट्वीट किया, साहेब देश में ईमेल और डिजिटल आने से पहले ही मेल कर सकते और फ़ोटो खींच सकते है! तो..वैक्सीन आने से पहले बाँट क्यों नहीं सकते?

विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरा, निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के इस वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार ने कोविड के टीके के वितरण की रणनीति की घोषणा कर दी है और अब लोग इसे हासिल करने की जानकारी के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों पर गौर कर सकते हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत सरकार ने कोरोना वायरस के टीके तक लोगों की पहुंच से जुड़ी अपनी रणनीति की घोषणा कर दी है. कृपया यह जानने के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों का सहारा लें कि यह आपको दूसरे फर्जी वादों के पिटारे के साथ कब मिलेगा.' पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दावा किया, 'मोदी सरकार ने तो कोरोना की वैक्सीन नहीं ढूंढी, पर बिहार की जनता ने बिहार बचाने की 'वैक्सीन' ज़रूर ढूंढ ली है. जद(यू)-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ.'

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा.' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में मुफ्त टीके का वादा करके भाजपा स्वास्थ्य सेवा का राजनीतिकरण कर रही है.

कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा कि निर्वाचन आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि मुफ्त टीके को लेकर सरकार का रवैया चुनिंदा नहीं हो सकता. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'किसी भी लोक-कल्याणकारी राज्य/राष्ट्र में किसी महामारी के वैक्सीन को चुनावी घोषणा में शामिल करना विमर्श के पतन का द्योतक. यह ज़िन्दगी बचाने के लिए भी चुनावी सौदेबाजी है.'

Tags:    

Similar News