कहीं नहीं मिला एडमिशन तो निराश न हों, राजधानी लखनऊ के इस यूनिवर्सिटी में अभी कर सकते हैं आवेदन!

Update: 2017-07-16 02:16 GMT

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू-अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी में यूजी व पीजी कोर्सेज में आवेदन किए जाते हैं। 15 जुलाई तक छात्र आवेदन कर सकेंगे। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी और केनरा बैंक की किसी भी शाखा से ऑफलाइन फॉर्म ले सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.uafulucknow.ac.in से डाउनलोड कर पोस्ट के माध्यम से यूनिवर्सिटी भेजकर आवेदन कर सकते हैं।



डिप्लोमा कोर्सेज के फॉर्म यूनिवर्सिटी परिसर में मिलेंगे। यूनिवर्सिटी में दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने बताया कि इस बार फॉर्म का शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी-एसटी स्टूडेंट्स को इसमें 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जो ऑफलाइन फॉर्म लेंगे, उन्हें यह शुल्क तत्काल देना होगा जबकि ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने वाले स्टूडेंट्स को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से यह शुल्क यूनिवर्सिटी के वित्ताधिकारी के नाम भेजना होगा।


आवेदन की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं है। यूजी और पीजी में सामान्य और ओबीसी स्टूडेंट्स के आवेदन के लिए 45 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। एससी-एसटी स्टूडेंट्स के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित हैं। बीसीए और एमबीए में आवेदन के लिए 50 फीसदी अंक होने जरूरी है।


यूजी के कोर्सेज
बीए (हिंदी इंग्लिश, अरबी, उर्दू, पर्शियन, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी होम साइंस, एजुकेशन) बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स, बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी और बीएससी होम साइंस।
पीजी के कोर्सेज
एमए(अरबी, उर्दू ,पर्शियन, इंग्लिश, हिस्ट्री, एजुकेशन, जिऑग्रफी, होम साइंस) एमकॉम, एमबीए, एमजेएमसी।
डिप्लोमा कोर्सेज
यूजी डिप्लोमा, टैक्स प्रिपरेटरी, मैन्यूस्क्रिप्टोलॉजी एंड पोलियोग्राफी, मिडिया एंड मॉनीटरिंग, अरेबिक इंग्लिश ट्रांसलेशन ऐंड इंटरप्रिटेशन, अरेबिक फॉर बिगनर।                         

Similar News