श्रेष्ठा सिंह ठाकुर के बाद एक और पुलिस अफसर से बदसलूकी, भाजपा पार्षद ने दी धमकी: जानें क्या है मामला

Update: 2017-07-07 03:31 GMT

मेरठ. भाजपा नेता का चालान काटने और फिर जेल भेजने वाली सीओ श्रेष्ठा सिंह ठाकुर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि मेरठ से फिर एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। मेरठ में बीजेपी के पार्षद के बेटे का चालान काटने को लेकर गुरुवार को पुलिस और बीजेपी के लोग आमने सामने आ गए। मामला इतना बढ़ गया कि बीजेपी के पार्षद आशु रस्तौगी ने एसओ सिविल लाइन को पहले तो खरी खोटी सुनाई और फिर हद में रहने और उसे हटवाने तक की धमकी दे दी।


आप को बता दें भाजपा के पार्षद आशु रस्तौगी का बेटा शुभ अपने दो दोस्तों के साथ पीएल शर्मा रोड़ से ट्यूशन पढ़ कर शाम सात बजे लौट रहा था। ये तीनों एक ही स्कूटी पर सवार थे। वहीं, दूसरी तरफ सिविल लाइन थाने की पुलिस सीताराम पुलिया तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। एक स्कूटी पर तीन सवारी देख कर एसओ धनवीर सिंह नें तीनों छात्रों को रोका और स्कूटी की कागज दिखाने की बात कही।


पुलिस के मुताबिक शुभ के पास स्कूटी के कागज नहीं थे। इस पर एसओ नें चालान काटने की बात कही, तो शुभ ने खुद को बीजेपी पार्षद का बेटा बताकर बदसलूकी की। इस बीच पार्षद आशू रस्तौगी पार्टी के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस से बदसलूकी करने लगे।वहीं, पार्टी के पार्षद का कहना है कि शुभ के पास स्कूटी के कागजों की फोटो कॉपी थी, जिसको एसओ नें मानने से मना कर दिया। एसओ नें जबरन चालान तो काटा ही, साथ ही शुभ के साथ अभद्रता भी की।

Similar News