मुख्यमंत्री योगी की सभा में अपमानित हुई मंत्री स्वाति सिंह, गुस्साए सीएम ने मंच पर जगह तक नहीं दी: पढ़ें पूरी खबर

Update: 2017-06-06 05:34 GMT

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्वाति सिंह को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जिसको लेकर दिनभर राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही। आप को बता दें की इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत कर रहे थे, लेकिन मंच पर उन्हीं की सरकार की मंत्री स्वाति सिंह को जगह नहीं दी गई। पूरे कार्यक्रम में वह सोफे पर अकेले चुपचाप बैठीं नजर आईं।

यही नहीं, आमतौर पर हर कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का नाम मुख्यमंत्री योगी लेते हैं, लेकिन इस बार संबोधन में उन्होंने स्वाति सिंह का नाम भी नहीं लिया। पार्टी सूत्रों की मानें तो यह सीएम की यह नाराजगी पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में बीयर बार के उद्घाटन की घटना को लेकर है। दरअसल पिछले दिनों गोमती नगर में बीयर बार के उद्घाटन करने को लेकर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह को विपक्ष के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा था। इस कार्यक्रम में कई आईपीएस अफसरों की भी किरकिरी हुई थी।

यही नहीं, मामले ने इतना तूल पकड़ा कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह से जवाब तलब कर लिया था। इस संबंध में स्वाति सिंह सीएम योगी से मिलने भी पहुंचीं थीं। इस मुलाकात के बाद माना जा रहा था कि मामला ठंडा पड़ गया है, लेकिन सोमवार को सीएम योगी के साथ मंच पर जगह नहीं मिलने से राजधानी के सत्ता के गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि सीएम अब भी स्वाति सिंह से नाराज हैं।

 

Similar News