योगी राज: पिता बेटे का शव कंधे पर उठाकर ले जाने को मजबूर : देखें वीडियो

Update: 2017-05-02 12:06 GMT

लखनऊ: इटावा के विक्रमपुर गाँव से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जो न सिर्फ योगी सरकार के दावों की पोल खोल रहा है बल्कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की बता रहा है। वीडियो में एक शख्स अपने 15 साल के बेटे का शव को कन्धों पर उठा कर घर ले जाने को मजबूर है। आप को बता दें की विक्रमपुर के उदयवीर सिंह के बेटे पुष्पेंद्र की तबियत सोमवार को अचानक खराब हो गई।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

Full View

जिसके चलते वह इलाज के लिए उसे जिले के अस्पताल में ले गए। लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने पुष्पेंद्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों ने बेटे की मौत से परेशान और रोते-बिलखते उदयवीर से उनके बेटे को वहां से ले जाने के लिए कह दिया। इस दौरान वहां मौजूद अस्पताल प्रशासन ने शव को ले जाने के लिए न ही स्‍ट्रेचर और न ही एंबुलेंस उपलब्‍ध कराई।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


जिसके बाद एक पिता मजबूर होकर बेटे के शव को कंधे पर उठाकर चल पड़ा। इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। कुछ ही वक़्त में यह घटना सोशल मीडिया में वायरल हो गई।अस्पताल प्रशासन की गलती मानते हुए सीएमओ राजीव यादव ने कहा- "यह घटना शर्मनाक है, इससे अस्पताल की रेपुटेशन खराब होगी।लेकिन ये बहुत बड़ी गलती है और इस पर कार्रवाई की जायेगी।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

वहीँ पीड़ित पिता का कहना है कि डॉक्टरों ने मेरे बेटे को सिर्फ कुछ मिनट देखा। उसका इलाज भी नहीं किया और उसे मरा हुआ घोषित कर मुझे उसे वहां से ले जाने को कह दिया।सबसे शर्मनाक बात ये थी कि किसी ने शव ले जाने के लिए एंबुलेंस या ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्‍ध नहीं करवाई।

Similar News