योगी राज : प्रदेश में गाय के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू

Update: 2017-05-02 09:49 GMT

 लखनऊ : प्रदेश में गायों को चिकित्सा सुविधाएं देने के योगी सरकार ने फैसला लेते हुए सोमवार को गौवंश चिकित्सा मोबाइल वैन की शुरुआत की। इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पांच गौवंश चिकित्सा मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

यह एम्बुलेंस सेवा मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के सहयोग से चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम में एम्बुलेंस रवाना करते समय केशव मौर्य ने कहा कि अब कत्लखानों से रक्त नहीं बल्कि डेयरियों से दूध बहेगा। इस एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक के साथ उसका सहायक मौजूद रहेगा।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


फिलहाल यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मथुरा और इलाहाबाद मंडल में शुरू की गई है। संगठन का लक्ष्य साल के अंत तक प्रदेश के सभी जिलों को एक-एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की है।

Similar News