निर्भया के बाद मनमोहन को चूड़ियां भेजने वालीं स्मृति को यूथ कांग्रेस ने दी चूड़ियां, फिर देखिये जो हुआ

Update: 2020-10-03 15:33 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची, जहां कांग्रेस की महिला यूथ ने उनके काफिले को चूड़िया और काले झंडे दिखाए। इतना ही नहीं, 'स्मृति इरानी गो बैक' और 'स्मृति इरानी इस्तीफा दो' के नारे लगाए गए।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद वह सर्किट हाउस गईं। इस दौरान उन्हें सपा महिला कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा। हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए शनिवार को वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी के काफिला को घेर लिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'स्मृति इरानी गो बैक' और 'स्मृति इरानी इस्तीफा दो' के नारे भी लगाए गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्किट हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता स्मृति ईरानी को चूड़ियां भेंट करना चाहते थे। स्मृति ईरानी ने कार की खिड़की का शीशा खोलकर चूड़ी तो ले ली। इस पर उन्होंने कहा कि जब भाई लोग चूड़ी लेकर आएं तो मुझे लेना चाहिए। इस दौरान स्मृति इरानी ने एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता को रोककर मास्क पहनने को कहा। स्मृति इरानी ने उस कांग्रेस कार्यकर्ता को मास्क भी दिया। बाद में काफिला रवाना किया गया और कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार हो गए। बता दें कि हाथरस गैंगरेप मामले में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं।

Similar News