Delhi Lockdown 2 : दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने दी मंजूरी, शादी में इन गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

दिल्ली में लॉकडाउन 2 के लिए केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है।

Update: 2020-11-18 08:40 GMT

दिल्ली में लॉकडाउन 2 लगाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि अब 200 लोगों की जगह शादियों में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। लेकिन पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं लगेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसमें शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की जगह 50 लोग किए जाए।


उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि अब दिल्ली में शादी के दौरान 200 लोगों की जगह 50 लोग शामिल होंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार बाजारों में भी लॉकडाउन की अनुमति मांगी थी। जिसपर अभी कोई जवाब नहीं आया है।

Tags:    

Similar News