Aamir Khan Biography: Height, Age, Affairs, Biography | आमिर खान का जीवन परिचय
Aamir Khan Biography: Height, Age, Affairs, Biography |
Aamir Khan Biography: Height, Age, Affairs, Biography | आमिर खान का जीवन परिचय
- पूरा नाम मुहम्मद आमिर हुसैन खान
- जन्म 14 मार्च 1965
- जन्मस्थान मुंबई. महाराष्ट्र
- पिता ताहिर हुसैन
- माता जीनत हुसैन
- पत्नी रीना दत्ता
- पुत्र आज़ाद राव ख़ान, जुनैद ख़ान
- शिक्षा 12वी शिक्षा
- व्यवसाय अभिनेता, फिल्म निर्माता
- पुरस्कार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म इंडियन
- नागरिकता भारतीय
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan Biography in Hindi)
आमिर खान Aamir Khan एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, टेलीविज़न हस्ती, सामाजिक कार्यकर्त्ता, चलचित्र लेखक और मानव प्रेमी है। फिल्म जगत में अपने सफल करियर के बल पर उन्होंने खुद को हिंदी फिल्म जगत का सबसे मशहूर कलाकार बनाया। उनके करियर में उन्हें कई सारे पुरस्कारों से नवाज़ा गया है, जिसमे चार राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार और सात फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है। भारत सरकार की तरफ से उन्हें 2003 में पद्मश्री और 2010 में उन्हें पद्म भूषण से भी नवाज़ा गया था।
प्रारंभिक जीवन (Aamir Khan Early Life)
आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन ओर उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान के एक भाई भी हैं जिनका नाम फैजल खान है। आमिर खान की बहनों का नाम फरहत खान और निखत खान है। उनके परिवार के कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म निर्माता थे। उनके अंकल नासिर हुसैन निर्माता-निर्देशक थे। उनके भांजे इमरान खान भी मौजूदा वक्त में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता हैं।
शिक्षा (Aamir Khan Education)
आमिर खान की शुरूआती पढ़ाई जे.बी.पेटिट स्कूल से हुई थी। इसके बाद 8वीं कक्षा तक वे सेंट ऐनी हाईस्कूल में पढ़े और नवीं और 10वीं कक्षा की पढ़ाई बाम्बे स्काटिश स्कूल, माहिम से की। उन्होंने 12वीं कक्षा की पढ़ाई नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी की।
शादी और बच्चे (Aamir Khan Marriage)
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। जिनसे उनके दो बच्चे हैं। लड़के का नाम जुनैद और लड़की का नाम इरा है। दोनों बच्चों की कस्टडी रीना को ही दी गई थी। 28 दिसम्बर 2005 को, आमिर ने किरन राव के साथ दूसरी शादी की। शादी के बाद 2011 में दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम आजाद राव खान रखा।
फिल्मी करियर (Aamir Khan Carrier)
आमिर खान सबसे पहले एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म जगत में आए। उन्होंने 1984 में फिल्म "होली" से डेब्यू किया था। फिर उन्हें 1988 में आयी फिल्म "क़यामत से क़यामत तक" के लिए अपनी पहली कमर्शियल सफलता मिली।
कयामत से कयामत तक फिल्म के जरिए आमिर खान एक जाने माने अभिनेता बन चुके थे और इस फिल्म के बाद इन्होंने कई फिल्मों में कार्य किया था। मगर इनकी ये सारी मूवी कुछ कमाल नहीं कर पाई और ये सारी मूवीज नाकाम साबित हुई। इस तरह से आमिर खान ने 1990 दशक में कई फ्लॉफ फिल्म में काम किया और इन फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं।
- राख (1989)
- लव लव लव (1989)
- अव्वल नंबर (1990)
- तुम मेरे हो (1990)
- दीवाना मुझ सा नहीं (1990)
- जवानी जिंदाबाद(1990).
उस समय उनकी सबसे सफल फिल्मों में रोमांटिक ड्रामा में करिश्मा कपूर के साथ राजा हिन्दुस्तानी (1996), और ड्रामा फिल्म में सोनाली बेंद्रे के साथ सरफरोश (1999) भी शामिल है। हिंदी फिल्मो के अलावा उन्होंने एक कैनेडियन-भारतीय फिल्म अर्थ (1998) में भी अभिनय किया है।
- जो जीता वही सिकंदर (1992)
- हम है रही प्यार के (1993)
- अंदाज़ अपना अपना (1994)
- रंगीला (1995)
- इश्क (1997)
- गुलाम (1998)
- अर्थ (1998)
2001 में, आमिर खान ने एक प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की और अपने प्रोडक्शन में पहली फिल्म 'लगान' रिलीज़ की यह फिल्म आलोचकों और कमर्शियल लोगो की नज़र से सफल रही और साथ ही इसे सर्वश्रेष्ट विदेशी भाषा फिल्म के लिए 74 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की अधिकारिक सूची में चुन लिया गया। उनकी फिल्म 'लगान' को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का दर्जा दिया गया।
इसके बाद फिल्मों से करीब 4 सालो तक दूर रहने के बाद खान ने प्रेरणादायक भूमिका अदा करना शुरू की और 2005 में केतन मेहता की मंगल पांडे में वे एक सिपाही के रूप में दिखे। 2006 में उन्होंने दो सुपरहिट फिल्म फना और रंग दे बसंती रिलीज़ की। 2008 में उन्होंने फिल्म तारे जमीन पर की। Aamir Khan Biography in Hindi
2009 में इनकी आई मूवी '3 इडियट्स' ने कमाई के मामले में सभी अन्य मूवी के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ दिया था और बॉलीवुड की सबसे सफल मूवी बन गई थी। आमिर खान ने अपनी हिट फिल्मों का सफर 2014 में भी जारी रखा था और उनकी ये फिल्म पीके भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में भी कामयाब रही थी।
आमिर खान की रिलीज हुई दंगल फिल्म ने इनकी सभी अन्य फिल्मों के कमाई के रिकॉर्डों को तोड़ दिया था और साल 2016 में आई। ये फिल्म कुल 70 करोड़ रुपए के बजट से बनी थी।
छोटे पर्दे पर भी किया है काम :
2012 में आमिर खान समाज के मुद्दों पर चर्चा करने वाला एक शो लेकर आए थे और इस शो का नाम 'सत्यमेव जयते' था। अपने इस शो के जरिए आमिर ने हमारे देश के कई मुद्दों पर खुलकर बात की थी और लोगों की समस्याओं का जिक्र किया था। आमिर के इस शो के कुल 3 सीजन आ चुके हैं।
पुरस्कार (Aamir Khan Awards)
- 1989 में सबसे पहला फिल्म अवॉर्ड फिल्म "कयामत से कयामत तक" के लिए मिला था।
- 1997 में बॉलीवुड की फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
- 2003 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- 2008 में फिल्म "तारे ज़मीन पर" के लिए बेस्ट डायरेक्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था।
- 2009 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज कपूर स्मृती विशेष गौरव पुरस्कार दिया गया था।
- 2010 में भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्म भूषण से नवाजा था।
- 2017 में चीन सरकार द्वारा नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया पुरस्कार से भी नवाजा जा जुका है।
- 2017 में फिल्म "दंगल" के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।