Janskati Samachar
जीवनी

Akshay Kumar Biography In Hindi | अक्षय कुमार का जीवन परिचय

Akshay Kumar Biography In Hindi | अक्षय कुमार एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म अभिनेता है, जिनका जन्म 9 सितम्बर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ है. अक्षय कुमार का जन्म एक पंजाबी परिवार में राजीव हरी ओम के नाम से हुआ. उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे.

Akshay Kumar Biography In Hindi | अक्षय कुमार का जीवन परिचय
X

Akshay Kumar Biography In Hindi | अक्षय कुमार का जीवन परिचय

Akshay Kumar Biography In Hindi | अक्षय कुमार का जीवन परिचय

  • पूरा नाम राजीव हरी ओम भाटिया
  • जन्म 9 सितम्बर 1967
  • जन्मस्थान अमृतसर, पंजाब
  • पिता हरि ओम भाटिया
  • माता अरुणा भाटिया
  • पत्नी ट्विंकल खन्ना
  • पुत्र आरव कुमार
  • पुत्री नितारा कुमार
  • व्यवसाय भारतीय अभिनेता
  • पुरस्कार पद्म श्री
  • नागरिकता भारतीय, कनाडा

Akshay Kumar Biography In Hindi | अक्षय कुमार एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म अभिनेता है, जिनका जन्म 9 सितम्बर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ है. अक्षय कुमार का जन्म एक पंजाबी परिवार में राजीव हरी ओम के नाम से हुआ. उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. वे दिल्ली के चांदनी चौक में बड़े हुए. और बाद में वे मुंबई के कोलीवाडा गये. उन्होंने अपनी शिक्षा डॉन बोस्को स्कूल से ग्रहण की. उन्होंने अपनी महाविद्यालयीन शिक्षा गुरु नानक कॉलेज से ग्रहण की जहा जनपाल सिंह के साथ उन्होंने खेलो में भी हिस्सा लिया.

बाद में वे मार्शल आर्ट के अभ्यास के लिए बैंकाक गये और वही उन्होंने एक शेफ के रूप में भी काम किया. बाद में वे अपनी खुद की मार्शल आर्ट स्कूल शुरू करने के लिए वापिस मुंबई आये. उनका एक विद्यार्थी जो फोटोग्राफर था वह उन्हें एक मॉडल मानता था, और उनकी तस्वीरे लिया करता था. अक्षय को दो घंटो तक कैमरा के सामने पोज़ देने के लिए 5000 रुपये मिलते थे. इसीलिए उन्होंने मॉडल बनना पसंद किया. उनकी पहली फिल्म दीदार थी जो प्रमोद चकर्वर्ति के निर्देशन में बनी थी.

अक्षय ने सबसे पहले 1987 में महेश भट्ट की फिल्म "आज" में एक छोटा सा 7 sec का रोल निभाया था. अक्षय की सौगंध फिल्म में उनके साथ राखी व शांतिप्रिया थी. फिल्म बहुत एवरेज रही और ज्यादा दर्शकों का ध्यान भी अपनी ओर नहीं बटोर पाई. दूसरी फिल्म डांसर भी कमाल नहीं कर पाई. अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म खिलाड़ी से वे खिलाड़ी कुमार बन गए और दर्शक उन्हें जानने पहचाहनने लगे. 1991 की फिल्म सौगंध के साथ ही अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुवात की. फिर बाद में 1992 में उन्होंने एक सफल फिल्म खिलाडी में अभिनय किया.

1994 में उन्होंने अपनी पहली एक्शन फिल्म मै खिलाडी तू अनारी और फिर मोहरा में अभिनय किया, जो उस समय साल की सर्वश्रेष्ट फिल्म भी मानी गयी थी. 1995 में, अपनी सफल फिल्मों के साथ, वे खिलाड़ी श्रेणी के तीसरी फ़िल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी में अभिनय किया, जो एक हिट थी। वे खिलाड़ी श्रेणी के सभी फिल्मों में सफल रहे और फ़िर बाद के वर्ष में खिलाड़ी टायटल के साथ फ़िल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी में अभिनय किया जिसमें उनके साथ रेखा और रवीना टंडन थी। यह फ़िल्म उस साल का सर्वाधिक सफल फ़िल्म रही।

1997 में, यश चोपड़ा की हिट फ़िल्म दिल तो पागल है में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार में नामांकन हुआ। उसी साल, वे खिलाड़ी श्रेणी के पांचवें फ़िल्म मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी में हास्य भूमिका में नजर आए।खिलाड़ी टायटल के साथ उनकी पिछली फिल्मों की तरह, यह फ़िल्म हिट हुई। और इस तरह इस फ़िल्म की तरह, उनका अगला खिलाड़ी नाम से रिलीज सारी फिल्में आने वाले साल में बॉक्स ऑफिस पर हिट होते चला गया। 1999 में, कुमार को फ़िल्म संघर्ष' और जानवर में उनके किरदार के लिए अच्छी सराहना मिली।जबकि पहली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हौ सकी, पर बाद में उन्हें सफलता मिली।

2000 में हास्य फ़िल्म हेरा फेरी में अभिनय किया जो हर लिहाज से सफल रही, और इस फ़िल्म में उन्होंने अपने आपको एक एक्शन और रोमांटिक भूमिकाओं की तरह एक सफल हास्य रोल भी अच्छी तरह निभाया।उन्होंने रोमांटिक फ़िल्म धड़कन में भी काम किया और बाद में उसी साल उसे काफ़ी सफलता मिली। 2001 में, फ़िल्म अजनबी में कुमार ने एक नकारात्मक किरदार निभाया। उनकी फ़िल्म को काफी सराहा गया तथा बेस्ट विलेन के लिए पहला फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला।

कुमार की पर्सनल life की बात करें तो आपको बता कि अक्षय का नाम कई सारी सह अभिनेत्रिओं के साथ जोड़ा जा चुका है जिसमे शिल्पा , रवीना और कैटरीना के साथ कुछ और भी शामिल है | शिल्पा बताती है कि अक्ष्य के बहुत सारे चक्कर रह चुके है जिसमे वो लड़की को इम्प्रेस करने के लिए बड़ी कमाल की हरकते करते है जिसमे झट से मंगनी कर लेने का भी बहाना शामिल है और ऐसे में एक जो कमाल की चीज वो करते है कि वो अपनी हर प्रेमिका को मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर ली जाते थे और वंहा उस से शादी करने का और दूसरे कई सारे वादे करते लेकिन जब भी कोई नयी लड़की पर उनकी आंख होती और वो अक्षय को मिल जाती तो वो अपने हर वादे से बेशर्मी से मुकर जाते थे |

रवीना ने भी यही बात स्वीकार की कि अक्षय बहुत चालू है और वो हर लड़की को करीब होने का यकीन दिलाने का जतन करते लेकिन वो हर किसी के साथ यही करते | उसके बाद उनका नाम ट्विंकल खन्ना के साथ भी जुड़ा जो बाद में शादी में तब्दील हो गया जिसके पीछे भी कई सारे ऐसे कारण है जो सच या नहीं लेकिन ख़बरों में आते रहते है | 17 जनवरी को 2001 को अक्षय ने शादी करी और इसके बाद वो काफी कुछ इस आदत में सुधार ला पाए क्योंकि अब तो भई घर में बीवी के हाथ का खाना जो खाना होता है |

अक्षय ने खाना बनाने से लेकर कार्ड बेचने तक का काम किया। अपनी जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने कई छोटे काम भी किए बैंकॉक से काम की तलाश में अक्षय को बांग्लादेश भी जाना पड़ा, वहां से कोलकाता जाकर अक्षय ने एक ट्रेवल एंजेसी में भी काम किया। कोलकाता से अक्षय मुंबई पहुंचे जहां वो कुंदन के गहने बेचने लगे। मुंबई में अक्षय मशहूर फोटोग्राफर जयेश के पास गए और उनको अपना असिटेंट बनाने के लिए कहा। अक्षय जयेश की मदद के लिए लाइट उठाने तक का काम करने लगे। काम के दौरान वो गोविंदा की कुछ फोटोज उन्हें देने गए। उस वक्त गोविंदा अक्षय को देखकर कहा कि तू हीरो क्यों नहीं बनता, ये सुनकर अक्षय के दिल में ये बात घर कर गई कि वो भी हीरो बन सकते हैं।

1990 में उन्होंने एक्टिंग का कोर्स भी किया, जिसके बाद उन्हें एक फिल्म आज का ऑफर मिला, जब फिल्म रिलीज हुई तो पता चला कि उनका रोल सिर्फ 7 सेकेंड का था। इस फिल्म के हीरो का नाम था अक्षय। उसी वक्त राजीव भाटिया यानी अक्षय ने अपना बदलकर उस फिल्म के हीरो के नाम पर अक्षय रख लिया, तो इस तरह राजीव भाटिया अक्षय कुमार बन गए। अक्षय अपना पोर्टफोलियो लेकर हर स्टूडियो के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन कोई मायूसी की हाथ लग रही थी, उन्हीं दिनों अक्षय की मुलाकात मेकअप नरेंद्र से हुई। नरेंद्र ने जब अक्षय को देखा तो उनका पोर्टफोलियो लेकर एक निर्देशक के पास गए और उसी दिन अक्षय की किस्मत बदल गई। उन्हें एक दिन 3 फिल्मों का ऑफर मिला और साथ में 5100 रुपए का साइनिंग अमाउंट भी।

रोचक तथ्य :

  1. • अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं, लेकिन वह इसका शो ऑफ़ कभी भी पब्लिकली नहीं करते, वो यही चीज अपने बच्चो को बताते हैं। इतना ही नहीं जब उन्होंने अपनी बेटी नितारा का एडमिशन प्ले स्कूल में कराया था. तो आम मां-बाप की तरह उन्होंने भी लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा थी।
  2. • अक्षय कुमार के पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन वह महीने में सिर्फ पांच से दस हज़ार ही खर्च करते हैं।
  3. • अक्षय कुमार शाम 7 बजे से पहले अपना डिनर करते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, कि 7 बजे के आपकी शरीर कैलोरी को बर्न नहीं करती। मैं सुबह भी जल्दी उठता हूँ ताकि अपने रूटीन को फॉलो कर सकूँ।
  4. • अक्षय कुमार नें अपने फ़िल्मी करियर में करीबन आठ फिल्मों में विजय और सात फिल्मों में राज का किरदार निभाया है।
  5. • कलर्स शो खतरों के खिलाडी होस्ट करने के अलावा वह नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए मार्शल आर्ट्स डॉक्यूमेंट्री 'सेवन डेडली आर्ट्स विद अक्षय कुमार भी होस्ट कर चुके हैं।
  6. • वे सबसे ज्यादा छुट्टी लेने वाले फिल्म स्टार्स में से एक हैं, वे साल में लगभग 240 दिन काम करते हैं और 120 दिन छुट्टियाँ मनाते हैं.
  7. • अक्षय हर दिन सुबह जल्दी उठ जाते हैं, और जल्दी सोते हैं.
  8. • वो खुद को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, इसलिए वे आज भी अपने समकालीन अभिनेताओं से ज्यादा फिट हैं.
  9. • "अजनबी" के लिए अक्षय को बेस्ट विलेन के लिए पहला फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला.
  10. • 2007 अक्षय के लिए उनके कैरियर का सबसे ज्यादा सफल वर्ष रहा. वेलकम, नमस्ते लंदन, हे बेबी और भूल भुलैया बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई.
  11. • मॉडलिंग करने के कुछ महीनों बाद अक्षय को प्रमोद चक्रवर्ती ने "दीदार" में एक्टिंग करने का मौका दिया.
  12. • 1997 में उन्होंने "दिल तो पागल है" में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई.

अफेयर :

  1. • कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले अक्षय का अफेयर उस दौर की मशहूर मॉडल पूजा बत्रा के साथ था। यहां तक की दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध का असर इस रिश्ते पर पड़ा और दोनों अलग हो गए।
  2. • ट्विंकल खन्ना से शादी करने से पहले पहले अक्षय का अफेयर शिल्पा शेट्टी के साथ था। 90 के दशक में अक्षय और शिल्पा बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से शुमार थे। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में खुद यह बात मानी थी कि उन्होंने और अक्षय ने मंगनी कर ली थी, लेकिन अक्षय के दिलफेंक रवैए की वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आ गयी।

फिल्मी करियर (Akshay Kumar Filmy Career) :

1991 की फिल्म "सौगंध" के साथ ही अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुवात की। बाद में 1992 में उन्होंने एक सफल फिल्म "खिलाडी" में अभिनय किया। 1994 में उन्होंने अपनी पहली एक्शन फिल्म "मै खिलाडी तू अनारी" और "मोहरा" में अभिनय किया, जो उस समय साल की सर्वश्रेष्ट फिल्म भी मानी गयी थी। बाद में उन्होंने कई सफल फिल्मों की जैसे की…

  • यह दिल्लगी (1994)
  • सुहाग (1994)
  • एलान (1994)

1995 में, उन्होंने एक हिट फिल्म "सबसे बड़ा खिलाडी" में अभिनव किया। खिलाडी सीरीज की हर फिल्म ने उन्हें बहोत बड़ी सफलता दिलाई। 1996 में खिलाडी सीरीज की एक और फिल्म उन्होंने "खिलाडियों का खिलाडी" की जो फिर से साल की सबसे सफल और हिट फिल्म बनी। बाद में उन्होंने…

  • दिल तो पागल है (1997)
  • मिस्टर & मिसेस खिलाडी (1997)
  • संघर्ष (1999)
  • जानवर (1999)
  • खिलाडी 420 (2000)

2000 में उन्होंने उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म "हेरा फेरी" में अभिनव किया। बाद में उन्होंने सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी के साथ एक रोमांटिक फिल्म "धड़कन" की जो उस समय ज्यादा सफल नही रही परन्तु उस फिल्म का सोंग बहुत हिट रहा। 2001 में अक्षय कुमार ने पहली बार "अजनबी" फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई। उस फिल्म में उनके अभिनय के लिए बहोत तारीफ़ की गयी और इस लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन का अवार्ड भी दिया गया। बाद में अक्षय कुछ ड्रामेटिक किरदार निभाए...

  • एक रिश्ता (2001)
  • आँखे (2002)
  • बेवफा (2005)
  • वक़्त (2005)
  • गरम मसाला (2005)
  • फिर हेरा फेरी (2006)
  • भागम भाग (2006)
  • नमस्ते लंदन (2007)
  • हेय बेबी (2007)
  • भूल भुलैया (2007)
  • वेलकम (2007)

2008 में अक्षय फिर अपनी नयी फिल्म "सिंह इज किंग" लेकर आये, जिसे दोबारा दर्शको का मनचाहा प्रतिसाद मिला। इसी साल अक्षय कुमार ने छोटी स्क्रीन पे आने का भी निर्णय किया और वे एक टी.वी. खतरों के खिलाडी होस्ट करने लगे। इसके बाद 2009 में इन्होंने "चांदनी चौक टू चाइना" और दे दना दन जैसी सफल फिल्में दी। 2010 के शुरू में ही उनकी फिल्म "हाउसफुल" आई जिसने पहले हफ्ते में ही बॉलीवुड में नए रिकार्ड्स बना लिए थे। इसके बाद…

  • तीस मार खान (2010)
  • एक्शन रीप्ले (2010)
  • खट्टा-मीठा (2010)
  • थैंक यू (2011)
  • पटियाला हाउस (2011)
  • खिलाड़ी 786 (2012)
  • ओएमजी (2012)
  • जोकर (2012)
  • हाउसफुल 2 (2012)
  • राऊडी राठोड (2012)
  • वंस अपोन अ टाइम इन मुबई दोबारा (2013)
  • स्पेशल 26 (2013)
  • एंटरटेनमेंट (2014 )
  • होली डे (2014 )

2015 में अक्षय ने "ब्रदर्स", "गब्बर इज बेक", "हे ब्रो" और "बेबी" की। जबकि 2016 में अक्षय ने "रुस्तम" में मुख्य किरदार निभाया, ये फिल्म तो बहुत बड़ी हिट साबित हुई लेकिन "ढिशुम" और "हाउसफुल 3" इतना अच्छा प्रदर्शन ना कर सकी। 2017 में रिलीज़ हुई "एयरलिफ्ट" ने अक्षय को देश के फेंस की संख्या और बढ़ा दी। जिससे ये तय हो गया कि वो ऐसे मुद्दों को फिल्मों में लाकर अपने सच्चे भारतीय होने की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। इसके बाद…

  • जॉली एलएलबी (2017)
  • टॉयलेट एक प्रेम कथा (2017)
  • पेडमैन (2018)
  • केसरी (2019)
  • मिशन मंगल (2019)
  • हाउसफुल 4 (2019)
  • गुड न्यूज़ (2019)

अक्षय कुमार की शादी (Akshay Kumar Marriage)

अक्षय कुमार का विवाह 17 जनवरी, 2001 को बॉलीवुड के फेमस अभिनेता राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की पुत्री अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ हुआ था। अक्षय कुमार की एक बेटी और एक बेटा हैं, जिनका नाम नितारा और आरव हैं।

पुरस्कार (Akshay Kumar Awards) :

  • 2002 में फिल्म अजनबी में सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार।
  • 2005 में फिल्म गरम मसाला में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार।
  • 2005 में फिल्म मुझसे शादी करोगी में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए आइफा पुरस्कार।
  • 2009 में भारत के सर्वश्रेष्ट पुरुस्कारों में शामिल 'पद्म श्री' से सम्मानित किया।
  • 2011 में फिल्म हाउसफुल के लिए बेस्ट स्टार ऑफ़ दी ईयर पुरस्कार।
  • 2013 में फिल्म ओह! माई गॉड के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर पुरस्कार।
  • 2017 में फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर पुरस्कार।
  • 2018 में फिल्म जॉली एलएल बी 2 के लिए बेस्ट एक्टर पुरस्कार।
Next Story
Share it