Janskati Samachar
जीवनी

Chirag Paswan Wiki Biography in Hindi | चिराग पासवान का जीवन परिचय

Chirag Paswan Wiki Biography in Hindi | हालही में पूर्व केद्रीय मंत्री राम विलास पासवान जी के निधन के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने भी राजनीति की ओर अपना करियर घुमा लिया है.

Chirag Paswan Biography in Hindi), Birthday, Movie, Bihar Election, Wife, Age, Mother, LJP, Party, Father,
X

Chirag Paswan Wiki Biography in Hindi | चिराग पासवान का जीवन परिचय

चिराग पासवान का जीवन परिचय, शादी, पत्नी, मोबाइल नंबर, (Chirag Paswan Biography in Hindi), Birthday, Movie, Bihar Election, Wife, Age, Mother, LJP, Party, Father, News, BJP

Chirag Paswan Wiki Biography in Hindi | बिहार की राजनीति में कई बड़े चेहरे सामने आये हैं, जिनमें नितीश कुमार, लालू यादव एवं राम विलास पासवान प्रमुख है. किन्तु अब बिहार की राजनीति में युवा वर्ग भी काफी सक्रिय हो रहा है. हालही में पूर्व केद्रीय मंत्री राम विलास पासवान जी के निधन के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने भी राजनीति की ओर अपना करियर घुमा लिया है. इससे पहले वे एक अभिनेता थे, किन्तु अब उन्होंने राजनीति में शामिल होने का फैसला कर लिया है. इनके अब तक के जीवन एवं इनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में कुछ बाते आपको हम इस लेख में बताने जा रहे हैं.


चिराग पासवान का जन्मदिन, उम्र, जाति (Chirag Paswan Birthday, Age, Caste)

  • पूरा नाम चिराग पासवान
  • पेशा राजनीतिज्ञ
  • राजनीतिक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी)
  • प्रसिद्धि लोकसभा सांसद
  • जन्म 31 अक्टूबर, 1983
  • उम्र 36 साल
  • जन्म स्थान नई दिल्ली
  • होम टाउन खगरिया, बिहार
  • राष्ट्रीयता भारतीय
  • धर्म हिन्दू
  • जाति अनुसूचित जनजाति
  • सैलरी 1 लाख + अन्य भत्ता (एमपी के रूप)
  • नेट वर्थ 1.84 करोड़
  • राशि वृश्चिक
  • पता मंत्री जी टोला विल, पीओ शेरबन्नी, पीएस एवं ब्लॉक – अलौली, खगड़िया जिला, बिहार.
  • वैवाहिक स्थिति अविवाहित

चिराग पासवान के परिवार की जानकारी (Chirag Paswan's Wife, Mother, Father, Family)

चिराग पासवान का जन्म तो नई दिल्ली में हुआ था लेकिन वे रहने वाले बिहार के थे. ये अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते हैं. इनके पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान जी थे जिनका हालही में कुछ समय पहले देहांत हो गया है. राम विलास पासवान जी ने न सिर्फ बिहार राज्य सरकार के रूप में अपनी सेवा दी बल्कि वे भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय, माइंस मंत्रालय, केमिकल एवं फ़र्टिलाइज़र मंत्रालय, कांस्युमर मंत्रालय एवं फ़ूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन आदि के पद पर आसीन रहकर अपनी सेवा दे चुके हैं. खास बात यह है कि चिराग ने अपने पिता राम विलास पासवान जी को एनडीए में शामिल होने के लिए कहा. चिराग की माता एक गृहणी है, जोकि राम विलास पासवान जी की दूसरी पत्नी हैं. इनके परिवार में और कौन से सदस्य हैं इसकी जानकारी आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं –

  • पिता का नाम राम विलास पासवान
  • माता का नाम' रीना पासवान
  • भाई नहीं है
  • बहन निशा पासवान, ईशा पासवान एवं आशा पासवान, ऊषा पासवान
  • पत्नी नहीं है

चिराग पासवान की शिक्षा (Chirag Paswan Education)

चिराग पासवान की शुरूआती स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के एयर फ़ोर्स गोल्डन जुबिली इंस्टिट्यूट से पूरी हुई. इसके बाद उन्होंने उत्तरप्रदेश के झाँसी के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से बीटेक करके अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. बीटेक की पढ़ाई उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान से की. हालाँकि वे इंजीनियरिंग करने के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने बचपन से ही मॉडलिंग का शॉक था. इसलिए उन्होंने अपने इंजीनियरिंग के करियर को ड्रॉप करते हुए दूसरी ओर अपना रुख किया.

चिराग पासवान का फिल्मी करियर (Chirag Paswan Career, Film)

चिराग पासवान जी ने इंजीनियरिंग करने के बाद अभिनेता बनने का निश्चय किया और वे बॉलीवुड में इंटर हो गए. दरअसल उन्हें बचपन से ही अभिनेता बनने का शौक था. इन्होने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सन 2011 में कंगना रनोत के साथ एक फिल्म करके की जिसका नाम था 'मिले न मिले हम'. किन्तु यह फिल्म चल नहीं सकी. हालाँकि इस फिल्म की पब्लिसिटी भी काफी हुई थी. लेकिन फिर भी यह चल नहीं सकी. पहली ही फिल्म फ्लॉप हो जाने के कारण इन्हें आगे कोई फिल्म नहीं मिल सकी और फिर उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ राजनीति में अपने करियर को आगे बढ़ाने का मन बना लिया.

चिराग पासवान का राजनीतिक करियर (Chirag Paswan Politics)

एक इंटरव्यू में चिराग ने यह बताया कि उनके पिता की बीमारी के कारण उन्होंने चिराग को राजनीति में शामिल होने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति उनके कम्फर्ट जोन में हैं लेकिन बॉलीवुड नहीं है. इसके चले फिर चिराग ने सना 2014 में लोकसभा में जमुई सीट से एंट्री की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 85 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया. और अपनी पार्टी एलजेपी के स्टार प्रचारक बन गये. लोकसभा सांसद बनने के दौरान विभिन्न संसदीय कमिटी के सदस्य भी वे बने. चिराग के इस पार्टी में शामिल होने से पहले वह अच्छी पोजीशन में नहीं थी, किन्तु फिर चिराग ने कड़ी मेहनत करी और इस पार्टी को आगे बढ़ाया. चिराग एलजेपी के सेंट्रल पार्लियामेंटरी बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं. सन 2019 में राम विलास पासवान जी ने चिराग को एलजेपी पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर दिया. इसके बाद चिराग ने दोबारा लोक सभा में एंट्री की.

चिराग पासवान बिहार चुनाव में (Chirag Paswan Bihar Election)

चिराग पासवान इन दिनों बिहार चुनाव के चलते काफी अधिक सुर्ख़ियों में नजर आ रहे हैं. उन्होंने राजनीति में आकार कई सारे अहम फैसले भी किये हैं. अपने पिता का सारा दामोदार उन्होंने अपने ऊपर ले लिया है. इस साल के बिहार चुनाव में वे खड़े हुए हैं.

चिराग पासवान का लुक (Chirag Paswan Look)

  • कद 6 फूट
  • वजन 85 किलोग्राम
  • आँखों का रंग गहरा भूरा
  • बालों का रंग काला

चिराग पासवान से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी (Chirag Paswan Interesting Facts)

  • चिराग को नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल काफी पसंद आया था वे बीजेपी के साथ जुड़ना चाहते थे.
  • उनका बीजेपी में शामिल होने का निर्णय सफल हो गया. वे सन 2009 के आम चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाए थे, किन्तु सन 2014 में उन्होंने 6 से 7 सीट जीती थी.
  • चिराग एनजीओ भी चलाते हैं जिसका नाम है चिराग पासवान फाउंडेशन. उनका यह एनजीओ पढ़ाई से वंचित रह जाने वाले बच्चों को शिक्षा में मदद करता है साथ ही बिहार के जिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला हैं उनकी भी मदद करता है.
  • 2018 में राम विलास पासवान ने यह घोषणा की थी कि वे अब चुनाव में और नहीं लड़ सकते हैं, इसके अलावा उन्होंने एलजेपी को लेकर सारे बड़े फैसले लेने का जिम्मा अपने बेटे चिराग को सौप दिया था. और पार्टी के अन्य सदस्यों ने भी उनका समर्थन किया.

इस तरह से चिराग के राजनीतिक सफल की शुरुआत हुई, जोकि काफी अच्छी रही हैं. इन्होने बेहतर स्वाभाव एवं अच्छी सोच के कारण ये राजनीति में एक बेहतर जगह बना सकते हैं. अब देखना यह होगा कि वे अपने राजनीतिक सफर को कहा तक लेकर जाते हैं.

Next Story
Share it