Janskati Samachar
जीवनी

Kamala Harris Biography in Hindi | कमला हैरिस की जीवनी

Kamala Harris Biography in Hindi | कमला हैरिस एक बहुत ही समझदार नेत्री और वक्ता है. इन से यही उम्मीद है कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह अपने देश देश के प्रति सभी जिम्मेदारियों को बहुत अच्छी तरह से निभाएंगी.

Kamala Harris Biography in Hindi | कमला हैरिस की जीवनी
X

कमला हैरिस का जीवन परिचय, उपाध्यक्ष, जन्म, उम्र, पति, परिवार (Kamala Harris Biography in Hindi) (Husband, Parents, Birth, Age, Children, Mother, Father, Family, Education, Politics, Height, Twitter)

कमला हैरिस का जन्म, उम्र एवं परिचय (Kamala Harris Birth, Age, Introduction)

पूरा नाम (Full Name) कमला देवी हैरिस

जन्मतिथि (Birthday) 20 अक्टूबर 1964

आयु (Age) 56 वर्ष

जन्म स्थान (Birth Place) ऑकलैंड, केलिफोर्निया

राशि (Zodiac Sign) कन्या

राष्ट्रीयता (Nationallity) अमेरिकन

होमटाउन (Hometown) ऑकलैंड, कैलिफ़ोर्निया

पेशा (Profession) पॉलीटिशियन

पॉलीटिकल पार्टी (Political Party) डेमोक्रेटिक

स्कूल (School) वेस्टमाउंट हाई स्कूल

कॉलेज/यूनिवर्सिटी (College / University) हावर्ड यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, हेस्टिंग्स

शिक्षा (Education) बीए (BA), जूरिस डॉक्टर (JD)

धर्म (Religion) क्रिश्चियनिटी

नेटवर्थ (NetWorth) 2 मिलीयन डॉलर

शौक (Hobbies) कुकिंग, संगीत सुनना, मूवी देखना

कमला हैरिस के पति, माता-पिता एवं परिवार (Kamala Harris Husband, Parents, Family)

पिता (Father) डोनाल्ड हैरिस

माता (Mother) श्यामला गोपालन हैरिस

भाई-बहन (Siblings) एक बहन

पति (Husband) डगलस एहमॉफ

बच्चे (Children) 3 बच्चे (सौतेले)

कमला हैरिस का कद एवं शारीरिक रूप (Kamala Harris Height and look)

लंबाई (Height) 5 फुट 2 इंच

वजन (Weight) 52 किलो

आंखों का रंग (Eye Colour) काला

बालों का रंग (Hair Colour) डार्क ब्राउन

कमला हैरिस का शुरूआती जीवन (Kamala Harris Early Life)

कमला हैरिस का जन्म ऑक्लैंड केलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में हुआ था. इनकी माता डॉक्टर श्यामला गोपालन हैरिस तमिल भारतीय थी और इनके पिता जमैका-अमेरिकी थे. वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स पढ़ाया करते थे. और उनकी माता श्यामला गोपालन एक ब्रेस्ट कैंसर वैज्ञानिक रही हैं. कमला अमेरिकी राष्ट्रीयता रखती है लेकिन यह मिश्रित जाति से हैं क्योंकि इनके माता-पिता अलग-अलग धर्मों और देशों से हैं. इसके अलावा कमला की एक बहन भी है जिसका नाम माया हैरिस है. इनके माता-पिता का जब तलाक हो गया था तो कमला की मां ने खुद अकेले ही उनका पालन पोषण किया था.

कमला हैरिस की शिक्षा (Kamala Harris Education)

उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई वेस्टमाउंट हाई स्कूल से की है और उसके बाद उन्होंने वाशिंगटन में हावर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. जहां पर उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. फिर उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, हेस्टिंग कॉलेज ऑफ लॉ से जूरिस डॉक्टर की डिग्री हासिल की.

कमला हैरिस का पॉलीटिकल कैरियर (Kamala Harris Political Career)

अपनी कानूनी शिक्षा पूरी करने के बाद 1990 में कमला हैरिस को कैलिफोर्निया के अलमेडा काउंटी में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट के पद पर काम करने का मौका मिला, और उसके बाद से उन्होंने कभी हार नहीं मानी वे आगे बढ़ती चली गई और लगातार कामयाब होती गई. जिसके चलते साल 2003 में कमला हैरिस ने सेन फ्रांसिस्को डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस में काम शुरू किया और वहां पर वह एक कैरियर क्रिमिनल यूनिट की इंचार्ज थी. फिर उसके बाद 2004 से 2011 तक कैलिफ़ोर्निया की अटार्नी जनरल बनी. यहां यह भी बता दें कि साल 2017 में यह कैलिफ़ोर्निया में यूनाइटेड स्टेट्स सीनेटर बनी थी और यह पहली अश्वेत महिला थी जो इतने बड़े पद पर पहुंची थी. इसी तरह से यह लोगों में काफी पॉपुलर होती चली गई. इनके दिए गए बयानों को लोग काफी पसंद करते हैं और यह सिस्टमैटिक नस्लवाद को समाप्त करना चाहती हैं और अकसर इस बारे में बोलती भी हैं. 21 जनवरी 2019 को उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने नाम का ऐलान किया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वहां से हटावा लिया था.

कमला हैरिस को मिले अवार्ड (Kamala Harris Award)

  1. अवार्ड नाम साल अवार्ड किसने दिया
  2. वूमेन ऑफ पावर 2004 द नेशनल अर्बन लीग
  3. चाइल्ड एडवोकेट ऑफ द ईयर 2004 सेन फ्रांसिस्को चाइल्ड एब्यूज प्रीवेंशन काउंसिल
  4. थर्गुड मार्शल 2005 नेशनल ब्लैक प्रॉसिक्यूटर्स एसोसिएशन

कमला हैरिस की नेटवर्थ (Kamala Harris Net Worth)

कमला हैरिस की नेटवर्थ मौजूदा समय में 2 मिलीयन डॉलर है. यह एक जानी-मानी अटार्नी और पॉलिटिशियन है और इसके अलावा यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

कमला हैरिस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें (Kamala Harris Facts)

  1. कमला हैरिस की माता भारत के तमिल यानी चेन्नई की है.
  2. इनके माता-पिता का उस समय तलाक हो गया था जिस समय यह बहुत छोटी थी.
  3. यह पहली ऐसी अश्वेत महिला है जिनको कैलिफोर्निया से यूनाइटेड स्टेट्स सीनेटर बनाया गया था
  4. इसके अलावा यह पहली ऐसी महिला है जिन्हें अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
  5. यह एक लेखिक भी हैं और इन्होंने अब तक कई किताबें लिखी हैं.

कमला हैरिस की पसंद नापसंद (Kamala Harris Likes and Dislikes)

पसंदीदा किताब (Favourite Book) द काइट रनर, ड्रीम्स फ्रॉम माय फादर, द जॉय लक क्लब एंड नेटिव सन

पसंदीदा फिल्म (Favourite Film) ब्लैक पैंथर, ए स्टार इज बोर्न, माय कजिन विन्नी, वंडर वुमन इत्यादि

पसंदीदा टीवी शो (Favourite TV Show) 24, अमेरिकन आईडल, एनीथिंग ऑन सीएनएन, 60 मिनट्स, सैटरडे नाइट लाइव इत्यादि

कमला हैरिस की कंट्रोवर्सी (Kamala Harris Controversy)

कमला हैरिस और विली ब्राउन अफेयर- साल 1990 के शुरुआत में कमला हैरिस का अफेयर 60 साल के विली ब्राउन के साथ चला था. उस समय यह केवल 29 साल की थी. यहां बता दें कि मिली ब्राउन उस समय सेन फ्रांसिस्को के मेयर थे.

कैथोलिक चर्च सेक्स केस – साल 2019 में न्यूज़ में यह बात काफी उछली थी कि कमला हैरिस ने कैथोलिक चर्च के यौन शोषण के मामले को ठीक से नहीं संभाला. जबकि हैरिस बाल शोषण और यौन अपराधों की विशेषज्ञ थी लेकिन कैथोलिक चर्च के पादरी पर जब यौन शोषण के आरोप लगे तो उन्होंने इस मामले को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया और पादरी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था.

कमला हैरिस के अफेयर्स (Kamala Harris Affairs)

कमला हैरिस वर्तमान में एक शादी-शुदा महिला है और उनके पति उनके काफी लंबे समय तक बॉयफ्रेंड रहे थे जिनसे बाद में उन्होंने शादी कर ली थी. उससे पहले साल 1993 में इनका प्रेम संबंध विली ब्राउन से चला था. उन्होंने कमला हैरिस को पॉलिटिकल कैरियर बनाने में काफी सहायता भी की थी, क्योंकि वह सेन फ्रांसिस्को के मेयर थे. इसके अलावा साल 2000 के आसपास उनका संबंध लुईस रैना के साथ भी रहा था लेकिन उन दोनों का वह संबंध थोड़े समय बाद ही खत्म हो गया था.

कमला हैरिस एक बहुत ही समझदार नेत्री और वक्ता है. इन से यही उम्मीद है कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह अपने देश देश के प्रति सभी जिम्मेदारियों को बहुत अच्छी तरह से निभाएंगी.

Next Story
Share it