Janskati Samachar
जीवनी

Piyush Jain Biography: मामूली सेल्समैन का काम करने वाला शख्स कैसे बन गया धनकुबेर, दिलचस्प है पीयूष जैन का सफर

Piyush Jain Biography: चर्चित व्यवसायी पीयूष जैन जबरदस्त सुर्खियों में हैं, टैक्स चोरी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वो बेहद सामान्य जीवन बिताते था, उनके पड़ोसियों ने बताया कि वो स्कूटर से ही आना-जाना पसंद करते था,

Piyush Jain Biography: मामूली सेल्समैन का काम करने वाला शख्स कैसे बन गया धनकुबेर, दिलचस्प है पीयूष जैन का सफर
X

Piyush Jain Biography: चर्चित व्यवसायी पीयूष जैन जबरदस्त सुर्खियों में हैं, टैक्स चोरी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वो बेहद सामान्य जीवन बिताते था, उनके पड़ोसियों ने बताया कि वो स्कूटर से ही आना-जाना पसंद करते था, बहुत सादे कपड़े पहनते था, किसी के काम में दखल भी नहीं देता था, आइये आपको बताते हैं उनके पड़ोसियों के मुताबिक मुंबई में सेल्समैन का काम करने वाला शख्स कैसे धनकुबेर बन गया।

120 घंटे छापेमारी

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को उनके बंगले पर 120 घंटे की छापेमारी के बाद इनकम टैक्स और जीएसटी खुफिया महानिदेशालय की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है, छापेमारी के दौरान उनके पास से करीब 300 करोड़ रुपये बरामद किये गये हैं, दुबई समेत देश के कई हिस्से में प्रॉपर्टी भी मिली है। पीयूष के घर पर कानपुर में छापेमारी खत्म होने के साथ ही मंगलवार को अवैध तरीके से कमाये गये पैसे तथा अन्य सबूतों की तलाश पूरी हुई, इंडिया टुडे से बात करते हुए पियूष के पड़ोसी ने बताया कि वो बेहद सादा जीवन व्यतीत करते थे, वो स्कूटर से यात्रा करते थे, बहुत ही साधारण कपड़े पहनकर कार्यक्रमों में शामिल होते थे, वो दूसरों के मामलों में दखल नहीं देते थे, लो प्रोफाइल रहते थे।

तंबाकू के बाद परफ्यूम कारोबार तक का सफर

एक पड़ोसी के मुताबिक पीयूष के दादा फूलचंद जैन कपड़े बनाने के व्यवसाय में थे, उनका एक भाई है, जिनका नाम अंबरीश है, दोनों कानपुर यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। परफ्यूम कारोबार की शुरुआत के बारे में एक दूसरे पड़ोसी ने बताया कि पीयूष जैन मुंबई की एक कंपनी में सेल्समैन का काम करता था, केमेस्ट्री में एक्सपर्ट होने के नाते उन्होने साबुन, डिटरजेंट बनाने का काम शुरु किया, वहां से गुटखा, तंबाकू उत्पादों के लिये खाद्य यौगिक बनाने का काम शुरु किया, फिर परफ्यूम कारोबार में उतरे, अपने बिजनेस के विस्तार के लिये वो कन्नौज से कानपुर चले गये।

तीन बच्चे

पीयूष जैन के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी नीलांशा जो शादीशुदा है और पायलट है, पीयूष के दो बेटे प्रत्यूष और प्रियांश हैं, इनकम टैक्स के छापेमारी के दौरान पीयूष जैन अपने पिता के इलाज के लिये दिल्ली में था, विभाग के बुलावे पर वो दिल्ली से कानपुर पहुंचा।

Next Story
Share it