बीफ प्रकरण: विरोध बढ़ता देख काजोल ने दी सफाई: पढ़ें खबर
BY Jan Shakti Bureau2 May 2017 11:20 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau2 May 2017 11:20 AM GMT
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री काजोल ने वायरल हुए बीफ खाने की वीडियो पर ट्वीट कर सफाई दी है कि उनके वीडियो में जिस 'बीफ' की बात कही गई है, वह ग़लतफ़हमी थी, दरअसल वह भैंस का मांस था, गाय का नहीं। इस वीडियो पर काजोल ट्रोल हो गई थी।
— Kajol (@KajolAtUN) May 1, 2017
सोमवार को 42 वर्षीय काजोल ने ट्वीट किया कि एक दोस्त के घर लंच का मेरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया कि टेबल पर एक बीफ की डिश थी। वह भैंस का मीट था जो भारत में कानूनी रूप से उपलब्ध है। मैं यह सफाई इसलिए दे रही हूं क्योंकि यह एक संवेदनशील मामला है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।
Next Story