Janskati Samachar
मनोरंजन

'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे ने लगाया निर्माता के पति पर यौन शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज

अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे ने लगाया निर्माता के पति पर यौन शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज
X
टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली शिल्पा शिंदे ने सीरियल के निमार्ता बेनिफर के पति संजय कोहली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शिल्पा शिंदे ने यौन उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई है.
शिल्पा शिंदे ने मुंबई स्थित मलाड पुलिस स्टेशन में संजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. एफआईआर में शिल्पा ने आरोप लगाया है कि निर्माता उनसे अश्लील बातें करता था. निर्माता संजय कोहली कहते थे 'तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो, तुम बहुत सेक्सी हो, तुम बहुत हॉट हो..मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन हूं.'


बता दें, शो 'भाभीजी घर पर हैं' के दौरान शिल्पा शिंदे और शो के प्रोड्यूसर के बीच कुछ अनबन चल रही थी. प्रोडक्शन टीम से जुड़े लोगों के अनुसार, शिल्पा रोज नई-नई डिमांड करती थी, इसके अलावा अपनी फीस बढ़ाने की बात भी कर रही थीं, जिस वजह से उनको शो से निकाल दिया गया था.
Next Story
Share it