करीना कपूर मां बनी, मुंबई के अस्पताल में बेटे को दिया जन्म
BY Suryakant Pathak20 Dec 2016 6:03 AM GMT
X
Suryakant Pathak20 Dec 2016 6:03 AM GMT
बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। करीना कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि करीना और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।
बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर खान ने मंगलवार सुबह बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। करीना की डिलिवरी मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे हुई। इस मौके पर अस्पताल में करीना के साथ में उनकी बहन करिश्मा कपूर, पति सैफ अली खान, सास शर्मीला टैगोर और पूरा परिवार मौजूद था।
गौर हो कि करीना पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थी। हाल ही में हुए अवार्ड शो में भी वे अपने बेबी बम्प के साथ में नजर आई थी और उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ में फोटोशूट भी कराया था। करीना कपूर और सैफ अली खान का यह पहला बच्चा है। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। बॉलीवुड के इस रॉयल कपल को प्यार से सैफीना कहा जाता है।
Next Story