Janskati Samachar
जीवनी

क्रिकेटर हरप्रीत बरार का जीवन परिचय | Harpreet Brar Biography In Hindi

क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है. जिस प्रकार खेल में अनिश्चितता होती है उसी प्रकार क्रिकेट के खिलाड़ियों का करियर भी अनिश्चितताओ से भरा रहता है. ऐसे ही क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत बरार है जो क्रिकेट की अच्छी प्रतिभा के बावजूद भी अपने क्रिकेट करियर में आज भी संघर्ष कर रहे हैं.

क्रिकेटर हरप्रीत बरार का जीवन परिचय | Harpreet Brar Biography In Hindi
X

क्रिकेटर हरप्रीत बरार का जीवन परिचय

Harpreet Brar Biography, Age, Bowling Style, Height, Family, Cast, Career, IPL, Stats in Hindi

क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है. जिस प्रकार खेल में अनिश्चितता होती है उसी प्रकार क्रिकेट के खिलाड़ियों का करियर भी अनिश्चितताओ से भरा रहता है. ऐसे ही क्रिकेट खिलाड़ी हरप्रीत बरार है जो क्रिकेट की अच्छी प्रतिभा के बावजूद भी अपने क्रिकेट करियर में आज भी संघर्ष कर रहे हैं. हरप्रीत बरार 2 साल से किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे है. हरप्रीत एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जो बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज एवं बाएं हाथ के गेंदबाज भी करते है.

हरप्रीत बरार का जीवन परिचय | Harpreet Brar Biography In Hindi

हरप्रीत बरार का जन्म 16 सितंबर 1995 में पंजाब के मोगा नामक गाँव मे हुआ. एक साधारण परिवार में जन्मे हरप्रीत को बचपन से ही क्रिकेट खेलने और देखने का शौक रहा है. बचपन मे ये घर मे ही क्रिकेट खेला करते थे जिसके कारण इन्हें घर वालो की डांट भी सुन्ना पड़ती थी. हरप्रीत ने 10 वर्ष की आयु से ही क्रिकेट का अभ्यास करना प्रारंभ कर दिया था. इनकी बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी रुचि थी जिसने इन्हें एक ऑलराउंडर खिलाड़ी बनाया.

हरप्रीत बरार का जीवन परिचय | Harpreet Brar Biography In Hindi

पूरा नाम हरप्रीत बरार

पिता का नाम मोहिंदर सिंह बरार

माता का नाम ज्ञात नहीं

जन्म दिनांक (Birth) 16/09/1995

जन्म स्थान (Birth Place) मोगा, पंजाब

परिवार (Family) ज्ञात नहीं

शैक्षणिक योग्यता (Qualification) स्नातक

धर्म (Region) सिख

पेशा (Profession) क्रिकेटर

खेल का प्रकार (Playing Style) आलराउंड खिलाड़ी

बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़

बाएं हाथ बल्लेबाज़

घरेलु टीम (Home Team) पंजाब

कोच (Coach) भारती वीज़

पसंदीदा खिलाड़ी (Favourite Cricketer ) युवराज सिंह

क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को परख कर उनके घर वालो ने क्रिकेट में करियर बनाने के लिये हरप्रीत का पूर्णतया सहयोग किया, इसके लिए वे अपने गांव से चंडीगढ़ आकर रहने लगे. यहां उन्होंने स्कूल, कॉलेज के साथ -साथ क्रिकेट की कोचिंग भी लेना प्रारंभ किया. हरप्रीत की प्रारंभिक स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ में सम्पन्न हुई. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई एस डी कॉलेज, चंडीगढ़ से पूरी हुई.

हरप्रीत बरार का घरेलु क्रिकेट करियर | Harpreet Brar Domestic Cricket Career

ऑलराउंडर हरप्रीत बरार ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत पंजाब के अंतर जिला टूर्नामेंट के माध्यम से की. पूरे टूर्नामेंट में हरप्रीत का नाम विकेट लेने वालों में सबसे ऊपर ही रहा.इस टूर्नामेंट में हरप्रीत के प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने में मदद की. कुछ समय बाद जब उन्हें टीम से बाहर किया गया तब उनके सीनियर खिलाड़ी गुरमीत सिंह ने उन्हें मोहाली की टीम में जगह दिलवाने में उनकी मदद की.

मोहाली की टीम का हिस्सा रहते हुए हरप्रीत में अंडर-16 टीम में पदार्पण किया. अंडर-16 (U-16) टीम में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन इसके बाद उन्हें काफ़ी संघर्ष से गुजरना पड़ा, उन्हें किसी भी बड़ी टीम में स्थान नहीं दिया गया उनकी उपेक्षा हुई जिसके कारण उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने कठिन परिश्रम और अपने प्रयास को जारी रखा.

कुछ समय बाद हरप्रीत बरार ने 23 वर्ष की उम्र में अंडर-23 (U-23) के रूप में लिस्ट -ए क्रिकेट में पदार्पण (डेब्यु) किया. शुरुआत में वे इसमे कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए.

2018 में हरप्रीत पंजाब की तरफ से नायडू ट्रॉफी का हिस्सा बने इसमे उन्होंने हर मैच में लगभग 30-40 रन बनाये.

आईपीएल क्रिकेट करियर | Harpreet Brar IPL

हरप्रीत के आईपीएल सफ़र की कहानी बहुत धैर्य एवं कठोर तप की रही है, उन्होंने कई बार आईपीएल में ऑडिशन दिए लेकिन हर बार उन्हें निराश ही हाथ लगी. अंत मे उन्होंने कनाडा जाने का फैसला किया परन्तु उस अंतिम समय मे ही उनके लिए खुश खबर आई. 2019 आईपीएल (IPL) सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने हरप्रीत बरार की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें अपनी टीम में जगह दी. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें नीलामी में 20 लाख में खरीदा. हालांकि इस सीजन में उन्होंने 2 मैच ही खेले.

हरप्रीत ने अपना पहला आईपीएल टी -20 मैच दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ खेला. किंग्स इलेवन पंजाब ने हरप्रीत बरार को आईपीएल 2020 सीज़न के लिये अपनी टीम में बरकरार रखा है. हमे अपेक्षा है कि इस सीजन में वे अपने प्रदर्शन से आईपीएल में बड़ा नाम बनाने में सफल होंगे.

Next Story
Share it