Janskati Samachar
जीवनी

क्रिकेटर राहुल चाहर जीवन परिचय | Rahul Chahar Biography In Hindi

क्रिकेटर राहुल चाहर जीवन परिचय | Rahul Chahar Biography In Hindi
X

क्रिकेटर राहुल चाहर का जीवन परिचय

Rahul Chahar Biography, Age, Wife/Girlfriend, Height, Family (Brother, Sister), Cast, Career, IPL, Stats in Hindi

क्रिकेट आजकल युवाओं का शौक बन गया है. बहुत से युवा क्रिकेट को अपने भविष्य के सपने के रूप में देखते है और उसे पूरा करने के प्रयास में लग जाते है. राहुल चाहर भी ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी है. जिन्होंने अपने क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा किया है. क्रिकेट जगत में राहुल एक सफल गेंदबाज (बॉलर) है इनकी गेंदबाजी शैली या बॉलिंग स्टाइल लेग ब्रेक गुगली है. राहुल चाहर वर्तमान में आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की टीम से खेलते है.

क्रिकेटर राहुल चाहर जीवन परिचय | Rahul Chahar Biography In Hindi

राहुल का जन्म 4 अगस्त 1999 को भरतपुर, राजस्थान में हुआ. इनका परिवार क्रिकेट आए जुड़ा रहा है. इनके चचेरे भाई दीपक चाहर एक सफल क्रिकेटर है. बचपन मे अपने भाई दीपक के क्रिकेट को देखकर राहुल को भी क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली. अतः राहुल ने अपना क्रिकेट अभ्यास प्रारंभ किया, क्रिकेट में उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा शौक रहा है जिसके चलते आज वे एक लेग स्पिनर गेंदबाज है. इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भरतपुर के सरकारी स्कूल से प्राप्त की. राहुल ने कम उम्र में दिसंबर 2019 को अपनी साथी गर्लफ्रैंड इशानी के साथ सगाई कर ली.

क्रिकेटर राहुल चाहर जीवन परिचय | Rahul Chahar Biography In Hindi

पूरा नाम राहुल चाहर

पिता का नाम बृजराज चाहर

जन्म दिनांक (Birth) 04/08/1999

जन्म स्थान (Birth Place) भरतपुर, राजस्थान

परिवार (Family) माता-पिता

चचेरा भाई : दीपक चाहर

बहन : संजना चाहर

शैक्षणिक योग्यता (Qualification) हायर सेकेंडरी

वैवाहिक स्थिति (WIfe/Girlfriend) इशानी (Fiance)

धर्म (Region) हिन्दू

पेशा (Profession) क्रिकेटर

खेल का प्रकार (Playing Style) लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज़

घरेलु टीम (Home Team) राजस्थान

घरेलु क्रिकेट करियर | Rahul Chahar First class Cricket Career

  • वर्ष 2016 मे राहुल ने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में राजस्थान टीम से पदार्पण (डेब्यु) किया. इसका पहला मैच ओडिशा के विरुद्ध खेला गया. जिसमे राहुल ने 9 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए तथा 3 मेडन ओवर भी डाले.
  • वर्ष 2017 में राहुल चाहर ने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने लिस्ट-ए क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की. उन्होंने 14 रन बनाए और अपने 5 ओवर में 9.60 की इकॉनमी के साथ 1 विकेट लिया.
  • राहुल को बांग्लादेश में आयोजित एसीसी इमर्जिंग टीम कप 2017 के लिए भारत की अंडर -23 टीम में चुना गया. उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें U-19 इंग्लैंड टीम के खिलाफ यूथ वनडे खेलने के लिए प्रेरित किया, जहां उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए.
  • वर्ष 2018 में राहुल चाहर ने देवधर ट्रॉफी के लिए खेला. इसमे भी उन्होंने अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से सबको चकित किया. इसके बाद वह दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ग्रीन टीम का हिस्सा बने.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Rahul Chahar International Career

  • वर्ष 2019 में राहुल की गेंदबाजी प्रतिभा के कारण उन्हें अंतराष्ट्रीय टी 20 टीम में चयनित किया गया. इसके पहले मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने मैच में 3 ओवर फेंके और 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

आईपीएल क्रिकेट करियर | Rahul Chahar IPL

  • राहुल चाहर के अतुलनीय गेंदबाजी के प्रदर्शन के कारण आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे टीम ने उन्हें 10 लाख में खरीदा. 08 अप्रैल, 2017 को चाहर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले मैच में हशीम अमला का विकेट लिया, इस सीज़न में उन्होंने केवल 3 मैच खेले.
  • आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस ने राहुल चाहर को 1.9 करोड़ में खरीदा. लेकिन इस सीजन में उन्हें खेलने का मौका नही मिला.
  • आईपीएल 2019 में भी राहुल मुम्बई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे. इस सीजन में उन्हें खेलने का अवसर मिला. उन्होंने 13 मैच खेले और 13 विकेट लिये तथा 6.55 इकोनॉमी के साथ तीसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बने. आईपीएल 2020 में भी वे मुंबई का हिस्सा है राहुल से हमे 2020 में शानदार गेंदबाजी की अपेक्षा है.
Next Story
Share it