Janskati Samachar
जीवनी

क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय | Shivam Mavi Biography In Hindi

आजकल नए खिलाड़ियों से भारतीय क्रिकेट के भविष्य को एक नई दिशा मिली है. नए प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित भी बनाया है. वर्तमान में नए क्रिकेटरों में शिवम मावी एक बड़ा नाम है. शिवम मावी आलराउंडर क्रिकेटर है.

क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय | Shivam Mavi Biography In Hindi
X

क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय

Shivam Mavi Biography, Age, Religion,Bowling Speed, Family, Cast, Career, IPL, Record in Hindi

आजकल नए खिलाड़ियों से भारतीय क्रिकेट के भविष्य को एक नई दिशा मिली है. नए प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित भी बनाया है. वर्तमान में नए क्रिकेटरों में शिवम मावी एक बड़ा नाम है. शिवम मावी आलराउंडर क्रिकेटर है. ये तेज गति की शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छ बल्लेबाजी भी करते है. अंडर-19 (U-19) क्रिकेट विश्व कप में अपने उम्दा प्रदर्शन से शिवम को नई पहचान मिली है. वे 140+ किमी/घंटा से गेंदबाजी करते है तथा डेल स्टेन को अपनी गेंदबाजी की प्रेरणा मानते हैं.

क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय | Shivam Mavi Biography In Hindi

शिवम मावी का जन्म 26 नवम्बर 1998 को नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुआ. एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले शिवम बचपन से ही क्रिकेट प्रेमी रहे है. महज 8 वर्ष की उम्र से ही इन्होंने क्रिकेट की कोचिंग लेना प्रारंभ कर दी थी तब इनको कोच फूलचंद द्वारा क्रिकेट में ट्रेन किया गया. बचपन से ही कड़ी मेहनत एवं लगन से ही आज वे भारतीय क्रिकेट में अपना नाम बना पाए हैं.

क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय | Shivam Mavi Biography In Hindi

पूरा नाम शिवम मावी

पिता का नाम पंकज मावी

माता का नाम कविता मावी

जन्म दिनांक (Birth) 26/11/1998

जन्म स्थान (Birth Place) नोएडा, उत्तर प्रदेश

परिवार (Family) माता-पिता, बहन

शैक्षणिक योग्यता (Qualification) BBA (रनिंग)

धर्म (Region) हिन्दू

पेशा (Profession) क्रिकेटर

खेल का प्रकार (Playing Style) दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़

गेंदबाज़ी की रफ़्तार (Bowling Speed) 149.35 kmph

घरेलु टीम (Home Team) उत्तर प्रदेश

कोच (Coach) फूलचंद

पसंदीदा खिलाड़ी (Favorite Player) डेल स्टेन, एम एस धोनी

शिवम मावी ने अपनी स्कूली शिक्षा सिटी पब्लिक स्कूल, नोएडा से की. और वर्तमान में अल फ़लाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद से बी.बी.ए. की पढ़ाई कर रहे है. उन्होंने सफल क्रिकेटर होने के बावजूद भी अपनी पढ़ाई को जारी रखा है.

घरेलू क्रिकेट करियर | Shivam Mavi Domestic Career

  • शिवम ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अंडर-14 ( U-14 ) श्रृंखला से दिल्ली की टीम से की थी. इस पूरी U-14 श्रृंखला में दिल्ली की तरफ से उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें दिल्ली से अंडर-16 (U-16) में जगह नही मिली जिसकी वजह से वे काफ़ी निराश हो गए थे. इस निराशा को बहुत ही कम समय मे परास्त करते हुए उन्होंने नोएडा में दिल्ली वेन्डर्स क्रिकेट अकादमी के लिये खेलना प्रारंभ किया जिस कारण उन्हें वहाँ अनुरीत सिंह और परविंदर अवाना जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की कंपनी मिली जिससे उनके क्रिकेट के विकास में मदद मिली.
  • इसके बाद शिवम मावी ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के शिविर में प्रशिक्षण लिया इस प्रशिक्षण के दौरान शिवम ने अपनी गेंदबाजी से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. जिसके परिणाम स्वरूप अंडर-19 क्रिकेट टीम में उन्हें चुना गया.
  • वर्ष 2017 में मावी ने जोनल स्तर की क्रिकेट श्रृंखला में अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 9 विकेट लेकर सबका अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया .
  • वर्ष 2018 में शिवम मावी ने लिस्ट- ए क्रिकेट में पदार्पण किया. इसके अंतर्गत विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बनाया. इसके एक महीने बाद ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया इसमे गोवा के खिलाफ मैच में अपनी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए 4 मेडन ओवर डाले तथा पूरी टीम को 152 रन पर समेट दिया. तथा दूसरे मैच में ओड़िसा के खिलाफ 5 मेडन ओवर डालकर अपनी टीम को विजय बनाया.
  • शिवम मावी ने अपने राज्य उत्तर प्रदेश की तरफ से अपने घरेलू मैच खेले है. इन मैचों में उनके अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में किया गया. इसके अलावा इन्होंने रेलवे की ओर से भी जोनल मैच खेले हुए है. काफी कम लोगों को पता है कि मावी ने दिल्ली अंडर -14 टीम के लिए भी क्रिकेट खेला है
  • दिसंबर 2018 में, उन्हें 2018 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया.

शिवम मावी का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Shivam Mavi International Career

वर्ष 2017 में शिवम मावी ने अंडर-19 (U-19) में पदार्पण किया. अंडर1-19 टीम में रहते हुए मावी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यु किया. यह मैच इंग्लैंड के विरुद्ध खेल गया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मावी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पांच ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

शिवम मावी के अतुलनीय क्रिकेट प्रदर्शन को देखते हुए वर्ष 2018 में उन्हें अंडर-19 (U-19) वल्ड कप दौरे के लिए टीम में स्थान मिला. इस विश्वकप में शिवम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच में 145 की गति से गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए. पूरे विश्वकप में मावी ने अपनी धुंआधार गेंदबाजी से 9 विकेट लेकर भारतीय टीम को अंडर-19 विश्वकप का विजेता बनाने में मदद की. उनकी बॉलिंग की तारीफ भारत क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सौरव गांगुली द्वारा की गई . वहीं उनके इस प्रदर्शन ने उनके लिए आईपीएल मैचों में खेलने का रास्ता भी बना दिया.

शिवम मावी का आईपीएल करियर | Shivam Mavi IPL Career

मावी के U-19 में प्रदर्शन के कारण उन्हें आईपीएल(IPL) में कोलकता नाइटर राइडर टीम के लिये खरीदा , उनको अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए इस टीम के मालिकों ने 3 करोड़ की बोली लगाई . इसप्रकार आईपीएल में पदार्पण (डेब्यू) करते हुए मावी ने 9 मैच खेले लेकिन इनमें वे केवल 54 के औसत से 5 विकेट ही ले सके.

2019 आईपीएल में उन्हें चोट के कारण उन्हें इस सीजन से बाहर रहना पड़ा. अब 2020 में वे पुनः आईपीएल में वापसी कर रहे है. हमे आशा है कि वे 2020 आईपीएल में अपने शानदार क्रिकेट प्रदर्शन से सबका दिल जीतेंगे.

Next Story
Share it