Janskati Samachar
मनोरंजन

बिग बॉस 11 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, घर में दिख सकते हैं ये विवादित चेहरे

बिग बॉस 11 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, घर में दिख सकते हैं ये विवादित चेहरे
X

मुंबई. बिग बॉस कलर्स चैनल का अभी तक का सबसे ज्यादा लोकप्रिय रियलिटी कार्यक्रम है. पिछले 10 सालों में इसने काफी लोकप्रियता बटोरी है. अभी तक इसके 10 सीजन हो चुके हैं और पिछले सीजन के विजेता दिल्ली के मानवीर गुर्जर बने थे जोकि आम आदमी श्रेणी से आये थे. ग्यारहवें सीजन की तैयारियाँ भी अच्छे से चल रही हैं. पिछले वर्ष आम आदमी भी बिग बॉस का प्रतियोगी रहा था. इस बार भी बिग बॉस में में सेलेब्रिटी चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे भी होंगे, यानि कि आम लोगों को इस बार भी बिग बॉस के घर में आने का चांस मिलेगा. आम जनता के लिए बिग बॉस के पंजीकरण शुरू हो गए हैं. प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बिग बॉस के प्रोमो के शूट की प्लानिंग भी आरम्भ हो गयी है. बिग बॉस-11 अक्टूबर माह में शुरू होगा.


बिग बॉस के अभी तक के विजताओं के नाम क्रमशः राहुल रॉय, आशुतोष राणा, विन्दु दारा सिंह, श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला और मानवीर गुर्जर हैं.


सीजन 11 के लिए आम वर्ग के लोगों के ऑडिशन की तैयारी पुरे ज़ोरों पर है. सूत्रों के अनुसार सेलेब्रिटी केटेगरी में कुछ स्टार्स के नाम लीक होकर सामने आये हैं जोकि निया शर्मा, राज महाजन, कबीर बेदी, धिन्चक पूजा और गीता फोगाट है और जो आपको बिग बॉस के घर में दिख सकते हैं. आइये जानते हैं इनके और इनके जीवन के बारे में :


निया शर्मा : एशिया की तीसरे नंबर की सेक्सी वुमन का खिताब पा चुकी निया शर्मा का जन्म 17 सितम्बर 1990 को हुआ था. निया शर्मा काफी बोल्ड और सेक्सी अदाकारा हैं. एशिया की सेक्सिएस्ट वीमेन का खि‍ताब पाने के बाद निया ने हॉट फोटोशूट भी कराया था. निया ने अपने सोशल मीडिया पर बिना ब्रा के फोटो भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर लोग निया को पोर्न-स्टार तक कह चुके हैं. विक्रम भट्ट की वेब सीरिज 'ट्विस्टेड' में निया शर्मा ने बेहद बोल्ड सीन किए हैं. इसमें वे अपनी महिला को-स्टार के साथ लिप-लॉक करने के कारण अच्छी-खासी ख़बरों में रह चुकी हैं. टीवी पर पहले एक आम एक्ट्रेस से एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला बनने वाली टीवी की इस बहू ने कई हदों को ब्रेक कर दिया है. 'जमाई राजा' में रोशनी के नाम से प्रसिद्ध और 'एक हजारों में मेरी बहना' है नामक टीवी प्रोग्राम से {निया|निया शर्मा| ने अपने करियर की शुरुआत की. जब हॉट निया बिग बॉस में होंगी तो ज़ाहिर है कि बिग-बॉस के घर का माहौल भी गरम ही रहेगा.

राज महाजन: राज का नाम भी पिछले साल टीवी और न्यूज़ मीडिया में बिग बॉस में एंट्री को लेकर काफी ख़बरों रहा था. 21 अक्टूबर, 1977 को दिल्ली में जन्में राज महाजन संगीतकार, गीतकार, कवि, एक्टर, गायक और टीवी होस्ट हैं और मशहूर म्यूजिक कंपनी मोक्ष म्युज़िक कंपनी और बिनाकाट्यून्स के संस्थापक भी हैं. छोटे परदे पर इनका टॉक-शो 'म्युज़िक मस्ती विद राज महाजन' आया करता था. लाभ जंजुआ का अपनी मौत से पहले राज के साथ इंटरव्यू बहुत सुर्खिया बटोर चुका है. इसके अलावा, आजकल राज महाजन का दो लेस्बियन लड़कियों के कहानी पर आधारित 'यारा वे' अच्छा-खासा विवादित हो रहा है, जिसका अगला सीक्वल भी राज महाजन बनाने {वाले|की तैयारी कर रहे| हैं. पिछले 4 सालों में संगीतकार के तौर पर 150 से भी ज्यादा गाने निकाल चुके हैं. राज महाजन की पत्नी द्वारा अपने घरवालों की बातों में आकर राज पर दहेज़, घरेलु हिंसा, मारपीट, और धारा 377 के अंतर्गत झूठे इलज़ाम लगाए गए थे, हालांकि वो जांच में झूठे पाए गए. बहरहाल, राज के घर पर पत्नी के घरवालों ने कब्ज़ा कर लिया. फिलहाल, राज अपने परिवार से पृथक रहते हैं.

कबीर बेदी: 16 जनवरी, 1946 को मुंबई में जन्में कबीर बेदी बिग-बॉस में आने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कलाकार होंगे. उन्होंने फिल्मों, थिएटर और टीवी की दुनिया में काफी काम किया है, वह 1970 के समय के मशहूर कलाकारों में से हैं. कबीर ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने आकर्षक व्यक्तित्व से कई महिलाओं को अपनी ओर खिंचा, इसके चलते उनके कई लव-अफेयर भी सुर्खिओं में रहे हैं. कबीर मशहूर एक्टर और डायरेक्टर हैं. फिल्म शाहजहाँ में इनका रोल काफी सराहनीय था. इसके साथ ही, कबीर हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. कबीर ने चार शादियाँ की है और इनके तीन बच्चे हुए. महत्वपूर्ण बात यह कि कबीर की चौथी पत्नी परवीन (उम्र करीब 40 साल) उनकी बेटी पूजा बेदी से भी 4 साल छोटी हैं. आयु का 70वां वर्ष पूरा कर चुके कबीर कहते हैं कि वह अपनी करीबी दोस्त परवीन दोसांज के साथ शादी रचाकर खुश हैं और कबीर का यह भी कहना है कि यह उनकी अंतिम शादी है और इस उम्र में वो फिर बाप बनना चाहते हैं. देखेंगे बिग बॉस में कबीर क्या विवादों से बचे रह पाते हैं.

धिन्चक पूजा: बेतुके गाने गाकर मशहूर होने वाली धिन्चक पूजा का जन्म दिल्ली में 1990 में हुआ. 'सेल्फी मेने ले ली आज', 'दारू दारु', 'मेरा पिंक स्कूटर' और 'स्वाग वाली टोपी' विडियो का यूट्यूब के सेलेब रोस्टर अजय नागर यानि कैरी मिनाटी ने जमकर के मजाक उड़ाया था जिसके बाद से धिन्चक पूजा बाकी यूट्यूब सिंगर्स की वर्गों से हटकर स्पेशल केटेगरी में आ खडी हुई और उसके विडियो के व्यूज तेजी से बढ़ने लगे और पुरे सोशल मीडिया पर अच्छे से वायरल हो गए. इसके बाद, सब न्यूज़-चैनल पर धिन्चक पूजा के बारे में सुर्खियाँ बनने लगी और इंटरव्यू आने लगे. इस प्रकार धिन्चक पूजा सोशल मीडिया की सेलेब्रिटी बन गई. धिन्चक पूजा की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई भी की जाती है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका कहना है कि जो नामी व्यक्ति होता है, उसे शुरुआत में ऐसी परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं. बहरहाल देखते हैं कि धिन्चक पूजा बिग-बॉस के घर में आने के बाद गाने सुना-सुनाकर सबको घर छोड़ने पर हालात न बना दे या फिर ऐसा न हो कि धिन्चक पूजा बिग बॉस में संगीतकार राज महाजन के साथ सुर मिलाती हुई नज़र आये. अगर ऐसा हुआ तो राज महाजन खुद ही बिग बॉस छोड़ कर भाग जायेंगे.


गीता फोगाट: गीता फोगट का जन्म हरियाणा के भिवानी जिले के छोटे से गाँव बलाली के हिन्दू-जाट परिवार में 15 दिसम्बर 1988 में हुआ था। उनके पिता महावीर सिंह फोगट हरियाणा के जाने-माने पहलवान है, गीता अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान है. 2009 में, जब गीता ने इतिहास बनाते हुए जालंधर कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल पप्राप्त किया, तो ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान थी. इसी तरह 2010 के न्यू दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में लगातार स्वर्ण पदक, 2012 के वर्ल्ड रेस्टलिंग चैंपियशिप में ब्रोंज मैडल, 2013 के कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक और 2015 के एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर गीता ने जीत हासिल की. महिला रेसलिंग (55 किलो) में भारत को पहला स्‍वर्ण पदक देने वाली गीता फोगाट हरियाणा पुलिस में DSP के पद पर हैं. गीता ने इस पद के लिए कोर्ट जाकर संघर्ष किया था और {छह|6)साल बाद उनको यह पद मिला है. गीता के कुश्ती करियर पर आधारित आमिर खान ने दंगल मूवी बनाई थी, जिसके बाद गीता का नाम चहुँ ओर फ़ैल गया. गौरतलब है, गीता फोगाट के बिग बॉस में आने पर बिग बॉस के बाकी मेहमान गीता से पंगा लेने से परहेज करेंगे.

BY MEGHA VERMA

Next Story
Share it