टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को इवेंट मैनेजर ने भेजा लीगल नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?
BY Jan Shakti Bureau17 March 2018 5:11 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau17 March 2018 5:11 AM GMT
कई टेलीविजन शोज़ में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों एक नए विवादों में फंस सकती है। दरअसल, करिश्मा तन्ना को दिल्ली के एक इवेंट मैनेजर ने लीगल नोटिस भेजा है। इवेंट मैनेजर का मानस कत्याल बताया जा रहा है। स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट मैनेजर मानस ने करिश्मा पर धोखाधड़ी, धमकी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। मानस जो खुद भी एक्टर रह चुके हैं उन्होंने एक अख़बार को बताया कि उन्होंने करिश्मा से 16 फरवरी को हल्द्वानी एक शादी रिसेप्शन में परफॉर्म करने के लिए बुक किया था। मानस ने कहा, 'हमने उन्हें एडवांस पेमेंट कर दिया था और बताई हुई तारीख के लिए बुक किया था। लेकिन करिश्मा, उनकी मैनेजर पायल राय और स्टाइलिस्ट सीमा समर अहमद मौके पर पहुंचे ही नहीं, उनके ना आने की वजह से हमें 10 लाख का नुक्सान उठाना पड़ा है।'
A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on
रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे बताया कि वो लोग फ्लाइट से करिश्मा को दिल्ली तक लेकर आए और बाई रोड उन्हें हल्द्वानी लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही करिश्मा ने अपना मन बदल लिया और ड्राईवर को धमकी देने लगी कि अगर वो उन्हें वापस दिल्ली नहीं ले गया तो वो उनपर उत्पीड़न का फर्जी केस करेंगी।
A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on
इस बीच करिश्मा ने इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज़ कर दिया है।स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा तन्ना ने मानस के आरोपों को गलत बताया और कहा कि, 'मुझे बताया गया था कि शो मुरादाबाद में होने वाला है, जब हम मुरादाबाद पहुंचे तो पता चला कि असल में शो हल्द्वानी में है और वो वहां से कुछ घंटे दूर है। मैंने शुरू से ही मानस को बताया था कि मुझे कमर में तकलीफ है और मैं ज्यादा दूर सफ़र नहीं कर सकती।' रिपोर्ट के मुताबिक, जब उनसे पुछा गया कि क्या वो पैसे लौटाएंगी तो उन्होंने कहा कि, 'मैं क्यों पैसे वापस दूं? उसकी वजह से मुझे जो मानसिक उत्पीड़न हुई उसके लिए उसे मुझे मुआवजा देना चाहिए।' बता दें कि, छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा व बिग बॉस सहित कई टेलीविजन शोज़ में काम कर चुकीं करिश्मा तन्ना अक्सर बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। ख़बरों के मुताबिक, वो जल्द ही टीवी सीरियल 'नागिन 3' में नज़र आने वाली हैं।
Next Story
Gopalganj News: गोपालगंज में विजयीपुर प्रखंड में प्रखण्ड स्तरीय खेल...
9 Feb 2022 1:29 PM GMTArfa Khanum Sherwani Biography in Hindi || आरफ़ा ख़ानम शेरवानी का जीवन ...
21 Jan 2022 6:58 PM GMTShehnaaz Gill Boring Day Song: Shehnaaz Gill के Boring Day वाले डायलॉग ...
21 Jan 2022 12:06 PM GMTManish Singh News: सपा प्रवक्ता मनीष सिंह बोले- योगी सरकार में अपराधी...
20 Jan 2022 12:56 PM GMTAparna Yadav Join BJP? बीजेपी में शामिल होंगी मुलायम सिंह यादव की छोटी ...
18 Jan 2022 7:02 PM GMT