Janskati Samachar
मनोरंजन

Reliance Big TV का धमाका: सभी चैनल्स 1 साल तक देखें मुफ्त में

Reliance Big TV का धमाका: सभी चैनल्स 1 साल तक देखें मुफ्त में
X

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। रिलायंस जियो ने भारत को डिजिटल क्षेत्र में बढ़ावा देने की सरकार की पहल में अपनी भागीदारी देते हुए डायरेक्ट टू होम (DTH) के प्लान की घोषणा की है। रिलायंस बिग टीवी के अनुसार कंपनी के आने प्लान्स में यूजर्स को तकरीबन 500 फ्री-टू-एयर चैनल्स को 5 सालों तक मुफ्त में देखने का लाभ मिलेगा। दूसरी तरफ, पेड चैनल्स भी ग्राहक 1 साल तक फ्री में देख पाएंगे।


कैसे उठाएं लाभ?

ग्राहक 1 मार्च प्रातः 10 बजे से रिलायंस बिग टीवी की ऑफिशियल साईट पर सेट-टॉप बॉक्स के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं। बिग टीवी के लेटेस्ट सेट-टॉप बॉक्स में ग्राहकों को शेड्यूल रिकॉर्डिंग, USB पोर्ट, यू-ट्यूब एक्सेस और टीवी शो देखते हुए रिकॉर्डिंग करने जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है। बुकिंग करने के लिए ग्राहकों को 499 रुपये का भुगतान करना होगा।


पूरा पैसा मिलेगा बाद में रिफंड

इस के बाद यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स और आउटडोर यूनिट के लिए 1500 रुपये अदा करने होंगे। एक साल तक ग्राहकों को पेड चैनल्स भी फ्री में मिलेंगे। इसके बाद पेड चैनल्स का एक्सेस पाने के लिए ग्राहकों को हर महीने 300 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इस तरह 2 साल तक रिचार्ज करने पर शुरुआत में दिया गए कुल 2000 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। यानि की खरीद के 3 साल बाद पूरा पैसा ग्राहकों को वापस मिल जाएगा। इस तरह से आपको सेट-टॉप बॉक्स और आउटडोर यूनिट मुफ्त में मिल जाएगी। साथ ही एक साल तक चैनल्स भी मुफ्त में मिलेंगे। उसके बाद के लिए आपको बस प्रति महीने चैनल्स देखने के लिए रिचार्ज करना होगा।


कंपनी के निदेशक विजेन्दर सिंह ने इस नए प्लान की घोषणा करते हुए कहा कि- ''ये प्लान भारत में मनोरंजन के भविष्य को पारिभाषित करने जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि- ''रिलायंस बिग टीवी मुफ्त में एक एचडी एचईवीसी HD HEVC सेट टॉप बॉक्स से मनोरंजन में डिजिटल क्रांति लाने के लिए तैयार है।''

Next Story
Share it