इरफान खान की बीमारी? जानें क्या होता है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर...
BY Jan Shakti Bureau16 March 2018 10:23 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau16 March 2018 4:01 PM GMT
मुंबई: आखिरकार इरफान खान की बीमारी का पता चल गया है. खुद इरफान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इरफान ने एक ट्वीट कर बताया है कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं.
— Irrfan (@irrfank) March 16, 2018
क्या है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर्स
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर्स को NETs भी कहा जाता है. ये रेयर ट्यूमर्स कहलाते हैं. इस तरह की बीमारी को गूगल पर सर्च करने पर ज्यादातर कैंसर की सूचना देने वाले पेज खुलते हैं. कैंसररिसर्चयूके डॉट ओआरजी के मुताबिक, ये ट्यूमर न्यूरोएंडोक्राइन सिस्टम में डेवलेप होता है. ये ट्यूमर कई तरह के हो सकते हैं. किसी को किस तरह का ट्यूमर है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि कहां के सेल्स ज्यादा प्रभावित हैं.
ज्यादातर न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर्स कई सालों में डेवलेप होते हैं. ज्यादातर लोगों को कई सालों तक इसके लक्षण तक नजर नहीं आ पाते. ज्यादातर मामलों में ऐसा होता है कि इस ट्यूमर का पता चलने तक ये शरीर के दूसरे भागों में फैल जाते हैं. ये ट्यूमर कैंसरस और नॉन-कैंसरस दोनों प्रकार के होते हैं.
पहले क्या कहा था इरफान ने
51 साल के इरफान खाने ने ट्विटर पर लिखा था कि कई बार आप सुबह उठते हैं और आपकी जिंदगी हिल चुकी होती है. पिछले 15 दिनों से मेरी जिंदगी एक सस्पेंस स्टोरी बनी हुई है. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की खोज मुझे गंभीर बीमारी तक पहुंचा देगा. मैंने कभी हार नहीं माना और अपनी पसंद के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा.
Next Story