जस्टिन बीबर के बाद अफ्रीकी गायक पर चढ़ा पवन सिंह का फीवर, लॉलीपॉप लागेलु का अफ़्रीकी वर्ज़न तेज़ी से हो रहा वायरल
BY Jan Shakti Bureau9 July 2017 5:57 PM IST

X
Jan Shakti Bureau2 April 2021 1:15 AM IST
इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह का सुप्रसिद्ध गाना लॉलीपॉप लागेलु का फीवर एक बार फिर विदेशियों के सर चढ़ कर बोल रहा। लॉलीपॉप लागेलु का फीवर इस बार अफ्रीकी मूल के एक गायक पर चढ़ा है जिसका संगीत प्रेमी जिसका खूब आनंद ले रहे हैं। आप को बता दें की भोजपुरी की माटी के नायाब हीरा पवन सिंह एकमात्र ऐसे सुपर स्टार हैं, जिन्होंने अपनी गायन कला से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भोजपुरी गीत और संगीत का परचम लहराया है। यही नहीं स्टार पवन सिंह समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं तथा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव उन्हें काफी पसंद करते हैं।
भोजपुरी फिल्म जगत के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि जब कोई भोजपुरी गाना इतना पॉपुलर हो गया है कि बॉलीवुड हस्तियों के बीच से लेकर टीवी जगत और कई रियलिटी शो में बजने लगा है। जी हां, हम बात कर रहे है बेमिसाल गायक और सुपरस्टार पवन सिंह के मधुर स्वर में गाया हुआ गाना 'लॉलीपॉप लागेलु' की, जो आज सिर्फ नेशनल लेवल पर ही नहीं बल्कि इन्टरनेशनल लेवल पर भी बहुत पसंद किया जाता है। हाल ही में देश का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 में सभी प्रतिभागियों के बीच 'लॉलीपॉप लागेलु' गाने पर मशहूर कॉमेडियन व अभिनेता कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने जमके ठुमके लगाए।
वहीँ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी थिरके। कॉमेडी शो कॉमेडी नाईट बचाओ के स्टैंडअप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक बाबा ओम के गेटअप में तथा सुदेश लहरी भोजपुरी पॉपुलर अदाकारा मोनालिसा के गेटअप में बिग बॉस के घर में सलमान खान की मौजूदगी में 'लॉलीपॉप लागेलु' गाने पर थिरकते हुए स्पेशल एन्ट्री की। इसके पहले भी कई बड़े टीवी चैनल पर कई बार इस गाने पर फिल्मी हस्तियां थिरकती हुई नजर आ चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि पवन सिंह की लॉलीपॉप लागेलु की लोकप्रियता का आलम यह है कि इस गाने का अमेरिकी वर्जन भी सोशल साइट यू ट्यूब पर जारी किया है, जिसे सिद्धार्थ स्लैथिया ने वायलन की धुन पर गाया है।
ऑरिजनल सॉन्ग जहां काफी हाई बीट्स पर है, वहीं अमेरिकी वर्जन बिल्कुल सॉफ्ट है। इतना ही नहीं खिलाडी अक्षय कुमार मथुरा में कर रहे हिन्दी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की शूटिंग के सेट पर पिछले दिनों ''अक्षय कुमार और अनुपम खेर'' की जोड़ी के 20 साल पूरे होने के मौके पर भी केक काटकर सेलिब्रेशन किया गया, जिसमें 'लॉलीपॉप लागेलु' गाना बजाया गया और इस गाने के कुछ बोल अक्षय कुमार ने भी गुनगुनाया।
Next Story