सनी ने जिस बेबी को लिया गोद, उसे पहले 11 कपल्स कर चुके थे रिजेक्ट
BY Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 8:51 AM IST

X
Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 9:23 AM IST
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने पिछले महीने ही 21 महीने की एक बच्ची को गोद लिया था। बच्ची का नाम निशा कौर वेबर रखा है। सनी की बेटी निशा को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। दरअसल, एडोपशन एजेंसी CARA ने हाल ही में बताया कि सनी के गोद लेने से पहले निशा को 11 कपल्स ने रिजेक्ट कर दिया था।
उन्होंने बताया कि जो लोग गोद लेने आते हैं वो लोग बच्चे के रंग-रूप, मेडिकल हिस्ट्री को देखते हैं, लेकिन सनी ने ऐसा कुछ नहीं किया। CARA के सीईओ दीपक कुमार ने कहा, 'सनी ने निशा का रंग, बैकग्राउंड, हेल्थ स्टेटस कुछ नहीं देखा था।
हमें ये अच्छा लगा कि सेलिब्रिटी हो कर भी उन्होंने सारे नियमों का पालन किया और लाइन में खड़े होकर बच्चों को देखा।' बता दें कि सनी ने पिछले साल 30 सितंबर को CARA के वेब पोर्टल पर एडोपशन के लिए अप्लाई किया था। इस साल 21 जून को निशा को सनी को रेफर किया गया था। कपल्स को बच्चों के लिए सहमति देने के लिए 48 घंटे का समय लगता है। सनी ने फिर दूसरे ही दिन निशा के लिए हां कर दिया था।
Next Story