ये है दुनिया का दुर्लभ सांप, तस्वीरें देख दबा लेंगे दांतो ताली उंगली
BY Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 1:08 PM IST

X
Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 1:40 PM IST
वेब डेस्क: सांप का नाम सुनते ही आंखों के सामने काले रंग के सांप की तस्वीर उभर जाती है लेकिन अभी 2 महीने पहले ही एक सफेद रंग का सांप मिला है जो कि अपने आप में काफी अनोखा है।
ये सांप ऑस्ट्रेलिया के जंगल में से पकड़ा गया था। इस सांप की कुछ फोटो टेरिटरी वाइल्ड लाइफ पार्क ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है।
पोस्ट करने के बाद पार्क द्वारा पेज पर कमेंट कर यह स्पष्ट भी किया गया है कि यह एलबिनो नहीं लियूसिसटिक सांप है क्योंकि जानवरों में रंजकता की कमी होती है।
Next Story