VIDEO: शूटिंग के दौरान 'पोल डांस' करते हुए चोटिल हुईं जैकलीन फर्नांडीज, वीडियो वायरल
अब ‘अ जेंटलमैन’ फिल्म का वो गाना भी रिलीज हो गया है जिसमें, जैकलीन गजब का पोल डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं ‘ओ चंद्रलेखा’. इस गाने में जैकलीन के पोल डांस का हुनर देखते ही बन रहा है, लेकिन इसी गाने की शूटिंग के दौरान कि एक और वीडिया भी जैकलीन ने शेयर की है जो सुर्खियों में हैं.
BY Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 4:40 PM IST
X
Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 4:40 PM IST
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की अपकमिंग फिल्म 'अ जेंटलमैन' की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं. खास बात ये है कि फिल्म में सिद्धार्थ डबल रोल में नजर आएंगे. हाल ही में जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोल डांस की प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ था.
Burning the midnight oil with my @lanaroxy (spot miumiu) 💖
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
अब 'अ जेंटलमैन' फिल्म का वो गाना भी रिलीज हो गया है जिसमें, जैकलीन गजब का पोल डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं 'ओ चंद्रलेखा'. इस गाने में जैकलीन के पोल डांस का हुनर देखते ही बन रहा है, लेकिन इसी गाने की शूटिंग के दौरान कि एक और वीडिया भी जैकलीन ने शेयर की है जो सुर्खियों में हैं.
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
गाने की शूटिंग के दौरान जब लोग वीडियो में जैकलीन को देखकर उनके डांस का लुत्फ उठा रहे होते हैं उसी वक्त अचानक जैकलीन पोल से गिरकर चोटिल हो जाती हैं. शूटिंग के दौरान जैकलीन के चोटिल होने की ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. फिल्म में सिद्धार्थ का रोल सुन्दर, सुशील और रिस्की होगा, जिसको लेकर उनका दावा है कि उनका यह अंदाज दर्शकों को खूब भाएगा.
बता दें कि 'ओ चंद्रलेखा' इस फिल्म का तीसरा गाना हैं. इससे पहले इस फिल्म के दो और गाने 'डिस्को डिस्को' और 'बात बन जाए' हिट हो चुके हैं.
Next Story