Janskati Samachar
देश

मुन्ना बजरंगी की हत्या पर योगी के विधायक का बड़ा खुलासा, कहा- ईश्वरीय शक्ति ने किया काम, हत्या पर जताई ख़ुशी

मुन्ना बजरंगी की हत्या पर योगी के विधायक का बड़ा खुलासा, कहा- ईश्वरीय शक्ति ने किया काम, हत्या पर जताई ख़ुशी
X

बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुन्ना बजरंगी की हत्या पर एक बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह ने मुन्ना बजरंगी की हत्या पर खुशी जताते हुए कहा कि कानून ने न्याय करने में देर की तो ईश्वरीय शक्ति ने मुन्ना बजरंगी को मारने के लिए किसी को प्रेरित कर दिया. विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी बात के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि, 'मुन्ना बजरंगी मारा गया, इसे ईश्वरीय व्यवस्था ही मानिए. संविधान (कानून) भले ही थोड़ी देर लगाए, लेकिन ईश्वर ने ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित कर दिया.


उन्होंने कहा कि इस घटना से यह प्रमाणित हो गया कि जो जैसा करेगा उसे उसका फल भी भुगतना पड़ेगा. दुनिया का संचालन करने वाला अपने हिसाब से सृष्टि चलाता है. वह (सृष्टि संचालक) जिसको दंड दिलवाना चाहता है, जिस तरीके से दिलवाना चाहता है, वह दंड दिलवाता है.'


'बिके हुए थे जेलकर्मी'

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि, मुन्ना बजरंगी का जीवन ब्यूरोक्रेसी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. पैसे के बल पर जेल में क्या नहीं हो जाता? जेल में पैसे के बल पर सब कुछ संभव है. पैसा देकर जेल में असलहा लाया गया होगा. बागपत जेल कर्मी बिके हुए थे.


मुन्ना बजरंगी की पत्नी के आरोपों से किया इनकार

उन्होंने यह स्वीकार किया कि इस घटना ने ब्यूरोक्रेसी में भ्रष्टाचार को फिर से उजागर कर दिया है. बीजेपी विधायक ने मुन्ना बजरंगी की पत्नी के योगी सरकार पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को इस तरह के आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

Next Story
Share it