Janskati Samachar
देश

अमित शाह माया कोडनानी के बचाव में देंगे गवाही

अमित शाह माया कोडनानी के बचाव में देंगे गवाही
X

गुजरात दंगों की आरोपी माया कोडनानी की याचिका कोर्ट ने मंजूर कर ली है। इस याचिका में नरोदा पाटिया नरसंहार की सुनवाई कर रही अदालत से पूर्व विधायक माया कोडनानी ने अमित शाह समेत 13 लोगों को उनके बचाव में गवाह के तौर पर बुलाने की इजाज़त मांगी थी।

दरअसल, कोर्ट में माया कोडनानी इन गवाहों के जरिए यह साबित करना चाहती हैं कि दंगे के समय वो वहां मौजूद नहीं थीं।कोटनानी की याचिका को मंजूर करते हुए जस्टिस पीबी देसाई ने कहा, 'इन गवाहों को सुनवाई के लिए उचित और प्रासंगिक चरणों पर समन जारी किए जाने चाहिए।

यदि कुछ गवाहों की गवाही के दोहराए जाने की संभावना हो तो बाद के चरण में उन्हें नहीं बुलाने का भी विकल्प है। लेकिन (अभियोजन पक्ष द्वारा) कोई आपत्ति नहीं जताए जाने पर और बचाव पक्ष के गवाहों से पूछताछ करने के आरोपी के अधिकारी को पहचानते हुए, मेरा मानना है कि गवाहों की इस संख्या से पूछताछ किया जाना न तो अनुचित है और न ही असंगत।

गौरतलब है कि गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों के दौरान अहमदाबाद में स्थित नरोदा पाटिया इलाके में 97 लोगों की हत्या कर दी गई थी। 28 फरवरी 2002 को हुए इस दंगे में 33 लोग घायल भी हुए थे। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाए जाने के एक दिन बाद हुई थी।

Next Story
Share it