कर्नाटक LIVE: प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई
BY Jan Shakti Bureau19 May 2018 11:09 AM IST
X
Jan Shakti Bureau19 May 2018 4:43 PM IST
कर्नाटक में जारी सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया है। राज्यपाल ने विधानसभा के सबसे सीनियर विधायक आरवी देशपांडे की अनदेखी कर एक ऐसे विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है, जो न केवल वरिष्ठताक्रम में नीचे है, बल्कि बीजेपी के विधायक हैं।
कांग्रेस-जद (एस) ने केजी बोपैया को कर्नाटक विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस मुद्दे पर फौरन सुनवाई की मांग को लेकर कांग्रेस शुक्रवार की रात अदालत गई, लेकिन सुनवाई आज सुबह 10.30 बजे होगी। ख़बरों के मुताबिक, सुनवाई स्पेशल बेंच करेगी जिसमें जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एसए बोबड़े और जस्टिस अशोक भूषण होंगे।
इस अपील में कांग्रेस के वकील देवदत्त कामत की ओर से कहा गया है कि केजी बोपैया का प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नियुक्ति गलत है। अपील में कहा गया है कि इस मामले में एक कनीय विधायक की नियुक्ति असंवैधानिक है। इस मामले में परंपरा के अनुसार वरिष्ठता का ख्याल रखा जाना चाहिए था।
देखिए, कर्नाटक घटनाक्रम से जुड़े हर अपडेट्स :-
. कर्नाटक विधानसभा में शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण होना है।
. बताया जा रहा है कि बहुमत परीक्षण के दौरान सदन में 200 मार्शल तैनात रहेंगे।
. बीजेपी विधायकों के साथ सीएम येदुरप्पा विधानसभा पहुंचे
. कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि सदन में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर वरिष्ठ सदस्य की नियुक्ति होनी चाहिए, जैसा कि संसद में भी होता है।
. राज्यपाल ने गलत परंपरा की शुरुआत की, सबसे वरिष्ठ विधायक को ही प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है: कपिल सिब्बल
. कांग्रेस और जेडीएस की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और वकील अभषेक मनु सिंघवी कोर्ट में मौजूद हैं।
Next Story