नेशनल पब्लिक प्रोटेक्शन काउंसिल (NPPC) की बैठक का हुआ समापन, संस्था से जुड़े कार्यों की हुई समीक्षा
BY Jan Shakti Bureau5 July 2017 3:58 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau5 July 2017 3:58 AM GMT
दिल्ली में नेशनल पब्लिक प्रोटेक्शन काउंसिल (NPPC) की अहम बैठक हुई जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महबूब रहमानी और उपाध्यक्ष आचार्य विनम्र विश्वास मौजूद रहे. आप को बता दें की दिल्ली में होने वाली बैठक सभी राज्यों के डायरेक्टर्स की पहली मीटिंग थी जिसमे सभी राज्यों से जुड़े डायरेक्टर्स को एक दूसरे से परिचय हुआ. महबूब रहमानी ने सभी स्टेट डायरेक्टर्स को उनके कार्य की समीक्षा की. बैठक में पश्चिम बंगाल गुजरात उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के डायरेक्टर्स मौजूद रहे. राज्य में में कार्यशैली और कार्य के विषय को लेकर चर्चा की गई.
महबूब रहमानी ने बताया की संस्था को बनाने का मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि देश में बढ़ रहे लगातार मजबूत हो रही साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ आवाज़ उठाना है. देश में किस तरीके से शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए इस तरीके से रोजगार को बढ़ावा दिया जाए कि तरीके से गरीब आदमी को शिक्षित किया जाए तुम मुद्दे पर काम करने वाली संस्था है और आने वाले दिनों में हम कैसे मुद्दों पर काम करेंगे जो आम जनता के हित में होंगे.
नेशनल पब्लिक प्रोटेक्शन काउंसिल की दिल्ली में यह पहली मीटिंग थी लेकिन आने वाले दिनों में इस तरह की मीटिंग लगातार होती रहेंगी जिससे हर राज्य के लोगों के बारे में बात की जा सके वहां की दिक्कतों के बारे में बात की जा सके और उनका समाधान सरकार से मिलकर निकाला जा सके नेशनल पब्लिक नेशनल पब्लिक प्रोटेक्शन कॉल सेंटर खानदेश की पहली सफलता है जो गृह मंत्रालय अधिकारी ग्रुप से सेटिसफाइड है सेंट्रल विजिलेंस कमीशन से सेटिसफाइड है
Next Story