फेसबुक एकाउंट डिसेबल होने पर राजद नेता संदीप यादव ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया
BY Jan Shakti Bureau3 Oct 2018 2:56 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau3 Oct 2018 8:52 PM GMT
पटना :- फ़ेसबुक एकाउंट डिसेबल किये जाने पर राजद नेता संदीप यादव ने एक वीडियो के माध्यम से भाजपा सरकार पर सीधा हल्ला बोलते हुए,इसे भाजपा का साजिश करार दिया। यादव ने बताया की पिछले कई दिनों से उनकी फ़ेसबुक आईडी को बार-बार ब्लॉक किया जा रहा था,और आज दोपहर में बिना कारण बताये उनकी आईडी को पूरी तरह से फ़ेसबुक टीम द्वारा डिसेबल कर दिया गया।उनका कहना है कुछ भी गलत कन्टेन्ट हमारी फ़ेसबुक आइडी से नही पोस्ट किए जा रहे थे,उसके बाद अचानक से उनकी आईडी को बंद कर दिया गया है।बातचीत के क्रम में उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमलेबाजी व भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ वो बार बार सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार पे सवाल खड़ा कर रहे थे।जिनका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।संदीप ने कहा कि अब भाजपा सरकार मे अपनी असहमती रखने व सवाल पूछने के लिए जगह नही बची है,पूरी तरह से बड़े विश्वाश के साथ लोकतंत्र को धीरे-धीरे बर्बाद किया जा रहा है।हमसे हमारी अभिब्यक्ति की आजादी भी इस आजाद देश मे छीनी जा रही है ,जो लोकतांत्रिक मूल्यों का नाश कर देगी।प्रधानमंत्री पे सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी को जुमलेबाजी का सौदागर करार दिया तानाशाह बोलते हुए कहा कि इस देश का बादशाह सत्ता के नशे में मगरूर हो चुका है, जिसका जवाब भारत की जनता लोकसभा 2019 के चुनाव में बड़े बेबाकी से देते हुए गद्दी से उखाड़ फेंकेगी
Next Story