Janskati Samachar
देश

BJP उम्मीदवार के भाई के फ्लैट से मिला साढ़े 22 किलो सोना, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

नेपाली पुलिस (Nepal Police) के मुताबिक अशोक सिन्हा बीरगंज के मशहूर लक्ष्मी गणेश अपार्टमेंट में रहते थे. पुलिस ने उनका फ्लैट खुलवाकर वहां से यह सोने के बिस्किट (Gold Biscuit) बरामद किए हैं. जब्त किए गए सोने का मूल्य 12 करोड़ रुपया बताया जा रहा है

BJP उम्मीदवार के भाई के फ्लैट से मिला साढ़े 22 किलो सोना, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश
X

बेतिया: चुनावी सरगर्मी के बीच शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी के भाई के घर से नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में सोना और चांदी बरमाद किया है, जिसकी बाजार मूल्य 12 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है. बता दें कि यह कार्रवाई पर्सा जिले के बीरगंज थाना क्षेत्र के रेशम कोठी मोहल्ला स्थित गणेश अपार्टमेंट में गई है.

मिली जानकारी अनुसार शनिवार को रक्सौल से सटे पर्सा जिला में नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रमोद कुमार सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के घर छपामारी की, जिसमें 22 किलो 576 ग्राम सोना का बिस्किट, 576 ग्राम सोना का गहना और दो किलो 262 ग्राम का चांदी का गहना जब्त किया गया है.


इस संबंध में जानकारी देते हुए पर्सा जिला एसपी गंगा पंथ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है, जिसमें अधिक मात्रा में सोना और चांदी बरामद किया गया है. नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की बातें होने लगीं हैं.

बता दें कि प्रमोद सिन्हा पूर्वी चंपारण के जदयू के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और पार्टी में भी थे. लेकिन इस बार उन्हें बीजेपी ने रक्सौल विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है.

Next Story
Share it