Janskati Samachar
देश

मोदीराज में पत्रकारों को खरीदने का घिनौना खेल, गडकरी के कार्यक्रम में बांटे गए 500-500 के नोट: जानिए कहाँ का है मामला

मोदीराज में पत्रकारों को खरीदने का घिनौना खेल, गडकरी के कार्यक्रम में बांटे गए 500-500 के नोट: जानिए कहाँ का है मामला
X

ओडिशा में शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक कार्यक्रम में पत्रकारों को बंद लिफाफे में 500 रूपए कथित रूप से रिश्वत के तौर पर दिए गए, जिसका पत्रकारों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे और उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य बीजेपी के अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।



Image Title




नितिन गडकरी यहां राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखने आये थे। इसी कार्यक्रम को कवर करने के लिए ओडिशा के विभिन्न अख़बार और न्यूज़ चैनल के पत्रकार भी आये थेl ख़बरों के मुताबिक, उनके कार्यक्रम में पत्रकारों को जो मीडिया किट दिया गया उसमें अन्य कागजातों के साथ 500 रुपये का नोट भी रखा हुआ था। इसे देखकर पत्रकारों ने खासी नाराजगी जताई और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा कि किट में यह रकम क्यों रखी गयी।

Next Story
Share it