Janskati Samachar
देश

खुशखबरी: बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए निकली 9900 वैकेंसी, जानिए कैसे अॉनलाइन करें अप्लाई

खुशखबरी: बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए निकली 9900 वैकेंसी, जानिए कैसे अॉनलाइन करें अप्लाई
X

पटना। बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। कुल 9900 सिपाही पद केए आवेदन अॉनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2017 है। सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सीएसबीसी) की वेबसाइट पर स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। डाक या सीधे हाथ से दिए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। कुल अंक के 30 फीसदी या अधिक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक योग्यता परीक्षा में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक जांच-माप परीक्षा के लिए ही मान्य होगी। इसका उपयोग अंतिम मेधा सूची में नहीं किया जाएगा। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए www.csbc.bih.nic.in पर जाएं।


आवेदन की तिथि

31 जुलाई 2017 से 30 अगस्त 2017 तक


योग्यता

आवेदक के लिए इंटर में उतीर्ण होना आवश्यक है। सामान्य एंव पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, अत्यंत पिछड़ा के लिए 162, एससी एवं एसटी के लिए 160 तथा महिलाओं के 155 सेंटीमीटर ऊंचाई अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की उम्र एक जून, 2017 के आधार पर 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को दो साल और महिलाओं को तीन साल, एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी गई है।


वैकेंसी : 9900 पदों के लिए निकाली गई है


100-100 अंक की होगी लिखित और शारीरिक परीक्षा

लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर अथवा समकक्ष स्तर का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। चार में से एक विकल्प का चयन करना होगा। दो घंटे की परीक्षा में एक-एक अंक के कुल 100 प्रश्न होंगे। शारीरिक परीक्षा भी 100 अंक की होगी।इसमें दौड़ के लिए 50, गोला फेंक के लिए 25 तथा ऊंची कूद के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं। समय के साथ अंक घटे और बढ़ेंगे। पांच मिनट में 1.6 मील की दूरी तय करने पर 50 अंक मिलेंगे। छह मिनट से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे। 20 फीट से ज्यादा दूरी तक गोला फेंकने पर पूरे-पूरे अंक मिलेंगे। पांच फीट से अधिक ऊंची कूद के लिए 25 अंक दिया जाएगा। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मापदंड तय हैं।

Next Story
Share it