Janskati Samachar
देश

AAP नेता कुमार विश्वास कॉपीराइट उलंघन में फंसे, अमिताभ बच्चन ने कहा भेजेंगे कानूनी नोटिस

AAP नेता कुमार विश्वास कॉपीराइट उलंघन में फंसे, अमिताभ बच्चन ने कहा भेजेंगे कानूनी नोटिस
X

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आप नेता कुमार विश्वास को एक कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन्‍होंने उनके कवि पिता हरिवंशराय बच्‍चन की एक कविता को लेकर भेजा है।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने विश्वास द्वारा हरिवंश राय बच्चन की एक कविता गाने और यू ट्यूब पर अपलोड करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा है। 9 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को टैग करते हुए ट्वीट किया था – 'ये कॉपीराइट का उलंघन है, हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की सुध लेगा।




ख़बरों के मुताबिक, कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन की पिता हरिवंश रॉय बच्चन की कविता 'नीड़ का निर्माण' नाम से ये कविता गाई थी, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किया। लेकिन इस कविता को लेकर कुमार विश्वास बुरी तरह से फंस गए है। अमिताभ की टीम ने पूछा है कि इस कविता को गाकर कुमार ने कितने पैसे कमाए हैं, उसकी जानकारी दें।

Next Story
Share it