AAP नेता कुमार विश्वास कॉपीराइट उलंघन में फंसे, अमिताभ बच्चन ने कहा भेजेंगे कानूनी नोटिस
BY Jan Shakti Bureau12 July 2017 2:25 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau12 July 2017 2:25 PM GMT
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आप नेता कुमार विश्वास को एक कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन्होंने उनके कवि पिता हरिवंशराय बच्चन की एक कविता को लेकर भेजा है।
T1738- @SrBachchan Need Ka Nirman~ #HRB !! Listen in melodious voice of @DrKumarVishwas #Tarpan4 !! https://t.co/eV9YefwwoK RT if u love it pic.twitter.com/rcFMLAmZLm
— Amitabh Bachchan FC (@Thekkapoor) July 8, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने विश्वास द्वारा हरिवंश राय बच्चन की एक कविता गाने और यू ट्यूब पर अपलोड करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा है। 9 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को टैग करते हुए ट्वीट किया था – 'ये कॉपीराइट का उलंघन है, हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की सुध लेगा।
Mahakavi Harivansh Rai Bachchan defines 'Phoenix' in melody 'Need Ka Nirman'. Listen and share #Tarpan4 @SrBachchan https://t.co/60kYyBujes
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 8, 2017
ख़बरों के मुताबिक, कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन की पिता हरिवंश रॉय बच्चन की कविता 'नीड़ का निर्माण' नाम से ये कविता गाई थी, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किया। लेकिन इस कविता को लेकर कुमार विश्वास बुरी तरह से फंस गए है। अमिताभ की टीम ने पूछा है कि इस कविता को गाकर कुमार ने कितने पैसे कमाए हैं, उसकी जानकारी दें।
Next Story