Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

AAP नेता संजय सिंह ने बोला PM मोदी पर हमला, कहा-मोदी ने देश में लागू कर रखा है एक अघाेषित आपातकाल

AAP नेता संजय सिंह ने बोला PM मोदी पर हमला, कहा-मोदी ने देश में लागू कर रखा है एक अघाेषित आपातकाल
X

वाराणसी: राम मंदिर न्यास सदस्य और भाजपा के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती द्वारा मस्जिद विध्वंस की तरह रातों रात राम मंदिर के निर्माण की चेतावनी पर संजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्हाेंने कहा है कि राम टाट पर तो मोदी ठाट पर पहुंच गए हैं। बीजेपी के पास और कोई रास्ता नहीं है। कभी वो मंदिर, गाय, बकरी और मस्जिद का मुद्दा लेकर आते रहेंगे। अब कश्मीर लेकर आ गए हैं।


मंदिर-मस्जिद विवाद काे जिंदा रखना चाहती है बीजेपी

संजय सिंह ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी इस समस्या काे जिंदा रखना चाहती है, क्योंकि बगैर इसके उनके वोट की राजनीति नहीं हो पाएगी।


बीजेपी शासनकाल में पैदा हाे गई हैं आपातकाल जैसी स्थितियां

संजय सिंह ने कहा कि 1975 की आज बीजेपी शासनकाल में आपातकाल जैसी स्थितियां पैदा हाे गई हैं। माेदी ने एक अघाेषित आपातकाल देश में लागू कर रखा है। इस समय देश में न्यायपालिका की विश्वसनियता खतरे में हैं। जांच एजेंसियाें का खुलेआम दुरुपयाेग हाे रहा है। राज्यपाल आैर उपराज्यपाल के संवैधानिक पदाें का दुरुपयाेग हाे रहा है। जाे किसी की भी सरकार काे बनाने आैर गिराने का काम कर रहे हैं। नाेटबंदी, जीएसटी जैसे फरमान कभी भी लागू कर दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं आज मंहगाई अपने चरम पर पहुंग गई है आैर बेहाल किसान सब्जियाें काे राेड़ पर फेंकने तक काे मजबूर हाे गए हैं।

Next Story
Share it