Janskati Samachar
देश

ABP NEWS सर्वे: मोदी की लोकप्रियता में 23% हुई कमी तो राहुल 167% हुए लोकप्रिय, फुस्स हुआ मोदी मैजिक?

ABP NEWS सर्वे: मोदी की लोकप्रियता में 23% हुई कमी तो राहुल 167% हुए लोकप्रिय, फुस्स हुआ मोदी मैजिक?
X

एक साल में पीएम मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता में बड़ा उलटफेर हुआ है। मई 2017 में 44 % लोगों की पसंद मोदी अब मात्र 34 % लोगों की पसंद रह गए हैं जबकि 9 % लोगों की पसंद राहुल गांधी अब 24 % लोगों की पसंद बन गए हैं । यानी पिछले एक साल में मोदी की लोकप्रियता लगभग 23% की दर से घटी है और राहुल गांधी की लोकप्रियता 167 % बढ़ी है। मोदी सरकार के चार साल पूरे हो जाएंगे। इन चार सालों में देश ने कितनी तरक्की की है इसका अंदाजा आम जनता को बेहतर होगा।


2014 लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने बड़े बड़े वादे किए थे, क्या वो वादे पूरे हो गए? हर साल दो करोड़ रोजगार, 100 स्मार्ट सीटी, 15 लाख…आदि का क्या हुआ। कई वादे किए गए थे। ज्यादातर वादों को तो जनता भूल भी चुकी है। आप खुद बीजेपी के 2014 का मेनिफेस्टो पढ़ लीजिए, इसमे से कितने वादे पूरे हुए।




खैर, विपक्ष का दावा है कि वो एकजुट है और बीजेपी को 2019 में रोकने में कामयाब रहेगी। वही बीजेपी का दावा है कि वो पूर्ण बहुमत से आ रही है। सबके अपने अपने दावे हैं। एबीपी ने भी अपने सर्व से एक दावा किया है। एबपी न्यूज का कहना है कि देश_का_मूड के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।





देश का मूड के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता में बढ़त हुई है, साल 2014 में 16 फीसदी के मुकाबले राहुल गांधी की लोकप्रियता में 8 फीसदी की बढ़त हुई है और ये 24 फीसदी हो गई है।


Next Story
Share it